Advertisement
प्रकृति से मनुष्य का अटूट रिश्ता
पर्यावरण की रक्षा के लिए वनलोटवा से पदयात्रा का शुभारंभ सिकिदिरी : जल,जंगल व जमीन प्रकृति के अमूल्य धरोहर हैं, जिसका हमारे जीवन के साथ अटूट रिश्ता है. इसके बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. कई जगह आज धड़ल्ले से पेड़ काटे जा रहे हैं, उस स्थिति में इस क्षेत्र के लोगों ने […]
पर्यावरण की रक्षा के लिए वनलोटवा से पदयात्रा का शुभारंभ
सिकिदिरी : जल,जंगल व जमीन प्रकृति के अमूल्य धरोहर हैं, जिसका हमारे जीवन के साथ अटूट रिश्ता है. इसके बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. कई जगह आज धड़ल्ले से पेड़ काटे जा रहे हैं, उस स्थिति में इस क्षेत्र के लोगों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर उसे बचाने का जो संकल्प लिया है, वह तारीफ योग्य है.
ये बातें केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कही. वे शुक्रवार को ओरमांझी प्रखंड के वनलोटवा जंगल में वन बचाओ, वृक्ष लगाओ जागरण पदयात्रा के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महादेव महतो की अगुवाई में दर्जनों गांव की वन समितियां पर्यावरण की रक्षा के लिए 100 किमी की पदयात्रा शुरू की है. यह दूसरे क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हर हाल में पेड़ों को बचाना होगा.
पर्यावरण की रक्षा खातिर शुरू की गयी पदयात्रा मील का पत्थर साबित होगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री भगत, विधायक रामकुमार पाहन,भ् ाजपा नेता जैलैंद्र कुमार, प्रमुख चंपा देवी व प्रो आदित्य प्रसाद ने वनलोटवा जंगल में एक-एक पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा . इसके बाद महादेव महतो व सैकड़ों लोगों को माला पहना कर पदयात्रा के लिए रवाना किया. मौके पर वन समिति के अध्यक्ष शंकर महतो, सचिव पारसनाथ महतो, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो खालिक खान, मुखिया नीलमोहन पाहन, लालू साहू, बालक पाहन, लालू करमाली, मानकी राजेंद्र साही, दीपक मुंडा, कंदरू महतो, अजय साहू व लखीराम महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement