35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीप बोरिंग के भरोसे हैं 5000 से ज्यादा लोग

हाल वार्ड नंबर 31 के न्यू मधुकम देवी मंडप रोड नंबर पांच का, सुबह होते ही जुट जाते हैं पानी की जुगाड़ में गरमी शुरू होते ही शहर के अधिकांश इलाकों में पेयजल की किल्लत हो गयी है. अधिकांश बोरिंग, कुआं तक सूख चुके हैं. कई में पानी का स्तर नीचे चला गया है. पेयजल […]

हाल वार्ड नंबर 31 के न्यू मधुकम देवी मंडप रोड नंबर पांच का, सुबह होते ही जुट जाते हैं पानी की जुगाड़ में
गरमी शुरू होते ही शहर के अधिकांश इलाकों में पेयजल की किल्लत हो गयी है. अधिकांश बोरिंग, कुआं तक सूख चुके हैं. कई में पानी का स्तर नीचे चला गया है. पेयजल विभाग की ओर से की जा रही अनियमित जलापूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ा गयी है.
कई इलाकों में निवासियों की दिनचर्या रोज सुबह पानी के इंतजाम से शुरू होती है, परंतु नगर निगम का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं गया है. वार्ड नंबर 31 के न्यू मधुकम देवी मंडप रोड नंबर पांच में 130 से अधिक चापानल हैं लेकिन 60 से अधिक खराब हो चुके हैं। यहां के लोग पानी के लिए परेशान हैं.
रांची : वार्ड नंबर 31 स्थित देवी मंडप रोड के निवासियों की दिनचर्या रोज सुबह पानी के इंतजाम से शुरू होती है. सुबह होते ही लोग पानी के इंतजाम के लिए अपने-अपने घरों से बालटी लेकर निकल पड़ते हैं. पानी के इस जुगाड़ काम में न सिर्फ बड़े बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी पानी एकत्र करने में लगे रहते हैं. मंडप परिसर में सांसद परिमल नथवाणी द्वारा कराये गये डीप बोरिंग से पानी भरने के लिए लोग कतार लगा कर खड़े रहते हैं.
एक बार पानी भरने के बाद पानी को घर पहुंचाते हैं फिर पानी भरने के लिए बोरिंग के पास जाकर लाइन लगाते हैं. इस संबंध में वार्ड नंबर 31 की पार्षद आशा देवी ने कहा कि पूरा मधुकम क्षेत्र ड्राइ जोन में तब्दील हो गया है. वार्ड के 60 से अधिक चापानल खराब पड़े हुए हैं. परंतु उन चापानलों की मरम्मत निगम करवा नहीं रहा है. निगम अधिकारियों को पत्र लिख लिख कर मैं थक गयी हूं.
130 से अधिक चापानल 60 से अधिक खराब
वार्ड के लोगों को पेयजल की किल्लत न हो इसके लिए नगर निगम ने मोहल्ले में 130 से अधिक चापाकल तो लगाये, परंतु उसमें भी पूरे वार्ड में 60 से अधिक चापानल खराब पड़े हुए हैं. जो 70 चापानल ठीक हैं. उसमें भी 35 चापानल ऐसे हैं जिससे सुबह केवल एक घंटा पानी मिलता है.
40 से अधिक बोरिंग भी सूखे
गिरते जल स्तर ने यहां के लोगों को परेशानी में डाल दिया है. अकेले न्यू मधुकम क्षेत्र में ही 65 से अधिक घरों के बोरिंग ने जवाब दे दिया है. बाकी के कुछ बोरिंग की स्थिति तो ऐसी हो गयी है कि सुबह में केवल एक घंटा बोरिंग से पानी निकलता है.
15 से छह वार्डो में टैंकर से पानी का वितरण
रांची : राजधानी में पेयजल की किल्लत पर रांची नगर निगम गंभीर है. बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने इस संबंध में निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. मेयर ने कहा कि 15 अप्रैल से टैंकर से हर हाल में गली-मोहल्लों में पानी का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. मेयर ने निर्देश दिया कि सबसे अधिक पानी की किल्लत वार्ड नं तीन के मोरहाबादी, एदलहातु, वार्ड नं 18 के काली मंदिर रोड व करबला चौक के आसपास, वार्ड नं 19 के थड़पखना व लालपुर क्षेत्र, वार्ड 30 के किशोरगंज व मधुकम, वार्ड नं 37 के हरमू हाउसिंग कॉलोनी व विद्यानगर, गंगानगर व वार्ड नं 44 के धुर्वा क्षेत्र में है. दिन में दो बार यहां टैंकर से पीने बांटा जायेगा. बैठक में अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर, स्टोर इंचार्ज आदि उपस्थित थे.
गरीब लोगों को हो फायदा : बैठक में मेयर ने स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय से शहर के प्रस्तावित 215 जल वितरण स्थल की स्पष्ट जानकारी मांगी है. मेयर ने पूछा है कि निगम की ओर से जिन 215 स्थलों पर टंकी लगायी जायेगी, उन स्थलों को स्पष्ट रूप से चिह्नित कर रिपोर्ट दी जाये. मेयर ने निर्देश दिया कि टंकी रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उससे वास्तव में उन लोगों को फायदा हो, जहां गरीब हैं. ऐसा नहीं हो कि जहां अमीर लोग रहते हैं, वहीं पर टंकी रख कर आ जायें.
पीएन बोस कंपाउंड में दो बार होगी जलापूर्ति : बैठक में मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएन बोस कंपाउंड में चापाकल भी खराब पड़ा है. वहां पर निगम के द्वारा टंकी भी लगायी गयी है, परंतु उसमें टैंकर से पानी नहीं डाला जाता है. इसलिए खराब पड़े उन चापाकलों को दुरुस्त किया जाये. अगर ये दुरुस्त नहीं हो सकते हैं, तो वहां पर लगायी गयी टंकी में दिन में दो बार टैंकर से पानी डाला जाये. ज्ञात हो कि बुधवार को प्रभात खबर ने पीएन बोस कंपाउंड में पानी की किल्लत पर विस्तार से खबर प्रकाशित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें