Advertisement
लेना होगा लाइसेंस व परमिट
राजधानी में ई-रिक्शा के लिए गाइड लाइन तैयार रांची : राजधानी में चल रहे ई-रिक्शा के स्थायी परिचालन को लेकर परिवहन व ट्रैफिक विभाग ने गाइड लाइन तैयार की है. अब ई-रिक्शा का भी रजिस्ट्रेशन होगा. ई-रिक्शा को टेस्टिंग सर्टिफिकेट, लाइसेंस व परमिट लेना होगा. वहीं ई-रिक्शा चालकों को ग्रे कलर का ड्रेस पहनना होगा. […]
राजधानी में ई-रिक्शा के लिए गाइड लाइन तैयार
रांची : राजधानी में चल रहे ई-रिक्शा के स्थायी परिचालन को लेकर परिवहन व ट्रैफिक विभाग ने गाइड लाइन तैयार की है. अब ई-रिक्शा का भी रजिस्ट्रेशन होगा. ई-रिक्शा को टेस्टिंग सर्टिफिकेट, लाइसेंस व परमिट लेना होगा. वहीं ई-रिक्शा चालकों को ग्रे कलर का ड्रेस पहनना होगा. उसके बाद ही वे अपने वाहनों का परिचालन कर सकेंगे.
यह जानकारी ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार ट्रैफिक में सुधार के लिए तीन मीटिंग हुई. पहली मीटिंग परिवहन कमिश्नर, परिवहन सचिव, ट्रैफिक एसपी, डीटीओ व आरटीए सचिव के साथ ही हुई. दूसरी मीटिंग डीआइजी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, डीटीओ व आरटीए सचिव, जबकि तीसरी मीटिंग ट्रैफिक एसपी, डीटीओ व आरटीए सचिव के साथ हुई. उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया. ट्रैफिक एसपी के अनुसार ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन में थोड़ी परेशानी हो रही थी. बैटरी चालित होने के कारण उसमें इंजन नंबर नहीं होता है. उसके इंजन नंबर की जगह मोटर नंबर का प्रयोग कर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. ई-रिक्शा को किस क्षेत्र का परमिट देना है, इस पर शीघ्र विचार कर निर्णय लिये जायेंगे.
30 दिन के अंदर मिलेगा प्रमाण पत्र
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि तीन पहिया वाहनों को फिटनेश, प्रदूषण मुक्त व आगे-पीछे नंबर के लिए डीटीओ से प्रमाण पत्र लेना होगा. इसके लिए कैंप लगा कर प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा. पहले चरण में तीन पहिया वाहनों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उसके बाद अन्य वाहनों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. नंबर साइज आदि जारी कर दिया जायेगा. उसके लिए ट्रैफिक एसपी, डीटीओ व आरटीए सचिव मीटिंग कर एक तिथि तय कर लेंगे. इस संबंध में एक विज्ञापन निकाला जायेगा. उसके बाद सारा कुछ विधिवत कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement