रांची: कल्याण, परिवहन और उद्योग मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सरकार राज्य के सभी प्रमुख शहरों में ट्रांसपोर्ट नगर बनवायेगी. गांवों से लेकर शहर तक सुगम यातायात व्यवस्था लागू होगी. राज्य के प्रमुख शहरों में अत्याधुनिक बस स्टैंड भी बनाया जायेगा.
पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि गांव, कस्बों व जिलों को जोड़ने की योजना है. फिलहाल परिवहन शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी. पहले वह इसकी समीक्षा करेंगे. परिवहन निगम के गठन को लेकर भी सरकार ने योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को लेकर औद्योगिकीकरण को भी बढ़ावा दिया जायेगा.
जहां तक सिंगल विंडो सिस्टम की बात है, इन सभी मुद्दों पर सरकार गंभीरता से काम करेगी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हुए विभागों के बंटवारे पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया. कल्याण मंत्री ने कहा कि वे जनजातीय समुदाय के लोगों के हित को देखते हुए इचा डैम के निर्माण के पक्षधर नहीं हैं. इस मामले को वे कई दिनों से उठा रहे हैं. वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से मिलेंगे.