उसके बाद बुरकिनिया फासो व इथोपिया (89 फीसदी) और बीनीन व टोगो (88 फीसदी) को स्थान दिया गया था. वहीं, वर्ष 2011 में हुए जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में शौचालय विहीन घरों का प्रतिशत अफ्रीकन देशों से भी अधिक पाया गया है.
Advertisement
खुले शौचालय के मामले में झारखंड सबसे आगे
रांची: खुले शौचालय के मामले में झारखंड पूरी दुनिया में सबसे आगे है. झारखंड में ग्रामीण क्षेत्रों के 92.4 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है. यूएनडीपी द्वारा वर्ष 2010 में जारी किये गये ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट में दुनिया के 190 देशों में शौचालय का अध्ययन किया गया था. उस समय अफ्रीका के देश नाइजर और […]
रांची: खुले शौचालय के मामले में झारखंड पूरी दुनिया में सबसे आगे है. झारखंड में ग्रामीण क्षेत्रों के 92.4 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है. यूएनडीपी द्वारा वर्ष 2010 में जारी किये गये ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट में दुनिया के 190 देशों में शौचालय का अध्ययन किया गया था. उस समय अफ्रीका के देश नाइजर और चाड में 91 फीसदी घरों को शौचालय विहीन पाया गया था.
पश्चिम सिंहभूम की हालत सबसे खराब
शौचालय के मामले में सबसे खराब स्थिति पश्चिम सिंहभूम जिले की है. पश्चिम सिंहभूम के 96.3 फीसदी घर बिना शौचालय के हैं. उसके बाद खूंटी (96 फीसदी), जामताड़ा (95.6 फीसदी), सिमडेगा (95.1 फीसदी) और गढ़वा (95.1 फीसदी) का नंबर आता है. इसके अलावा राज्य के कई प्रखंड ऐसे हैं जहां लगभग 100 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है. वहीं, बेरमो (बोकारो), गुदड़ी (पश्चिम सिंहभूम), कुंडा (चतरा), बांसजोर (सिमडेगा), रामकांडा (गढ़वा) और पेशरार (लोहरदगा) प्रखंडों में एक फीसदी से भी कम घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है.
झारखंड से बेहतर बिहार
वर्ष 2011 के जनगणना आंकड़ों के मुताबिक, देश की 69.3 फीसदी ग्रामीण आबादी के घरों में शौचालय नहीं है. खुले में शौच करने के मामले में देश का नंबर एक राज्य है, जबकि पड़ोसी राज्य बिहार सूची में पांचवे नंबर पर है. झारखंड के बाद खुले में शौच करने के मामले में मध्य प्रदेश (86.9 फीसदी), ओड़िशा (85.9 फीसदी), छत्तीसगढ़ (85.5 फीसदी) और बिहार (82.4 फीसदी) का नंबर आता है.
सूचकांक झारखंड (प्रतिशत में) भारत (प्रतिशत में)
ग्रामीण क्षेत्रों में बिना शौचालय के घर 92.4 69.3
बिना शौचालय की ग्रामीण एसटी आबादी 96.3 84.3
बिना शौचालय के ग्रामीण और शहरी घर 78 53.1
बालिका विद्यालयों में शौचालय (कक्षा एक से आठ) 68.2 72.2
बालिका विद्यालयों में शौचालय (कक्षा एक से पांच) 63.6 65.4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement