Advertisement
कोकर से तीन लाख की लूट, तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक को लूटा
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक रंजीत कुमार और उनके कर्मचारी से तीन लाख नौ हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार दिन के करीब 11.30 बजे की है. अपराधियों ने विरोध करने पर पिस्तौल निकाल कर रंजीत को मारने […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक रंजीत कुमार और उनके कर्मचारी से तीन लाख नौ हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार दिन के करीब 11.30 बजे की है. अपराधियों ने विरोध करने पर पिस्तौल निकाल कर रंजीत को मारने की धमकी भी दी.
घटना के बाद रंजीत ने अपराधियों का शिव मंदिर तक पीछा किया. इसके बाद अपराधी कोकर से रिम्स जानेवाले रास्ते से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद, सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह घटनास्थल पहुंचे. मामले की जानकारी ली. पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने देखा सीसीटीवी फुटेज : रंजीत ने पुलिस को बताया कि अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार था. उसका नंबर जेएच 02 जे.. 22 था. सदर डीएसपी ने बताया, घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित एक मकान पर और जहां से अपराधी रिम्स के लिए मुड़े थे, वहां एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया. पुलिस इस सुराग के आधार पर अपराधियों को पहचानने का प्रयास कर रही है. जेल से हाल ही में जमानत पर बाहर आये पुराने अपराधियों पर भी पुलिस को शक है.
रेकी कर दिया घटना को अंजाम : सदर डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की होगी. अपराधी जरूर इस बात को जानते होंगे कि रंजीत रुपये के लेकर बैंक जाते हैं. जब रंजीत रुपये लेकर निकले होंगे, अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया होगा. सदर डीएसपी के अनुसार, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों के बारे जानकारी एकत्र कर रही है.
कैसे हुई घटना : रंजीत कुमार का पेट्रोल पंप कोकर चौक के पास है. उसने बताया : बैंक में जमा करने रुपयों से भरा थैला लेकर वह अपने कर्मचारी जीवन प्रभात के साथ स्कूटी से स्टेट बैंक जा रहे थे. थैला जीवन प्रभात के कंधे पर लटका था. बाइक सवार तीन लोगों ने पीछे से ठोकर मार कर स्कूटी रोक दी. एक अपराधी ने चाकू निकाल कर थैले को काट कर रुपये छीन लिये. पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी.
कूरियर एजेंट से 20 हजार रुपये छीना
रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड से अपराधियों ने कूरियर एजेंट महेश उरांव से 20 हजार रुपये छीन लिये. इसे लेकर बरियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. महेश उरांव पैदल ही बाइक लेकर जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement