रांची : हटिया की 26 वर्षीय महिला की मौत रिम्स के स्त्री विभाग में दवा के रिएक्शन से हुई थी. चिकित्सकों ने डिस्चार्ज परची में दवा रिएक्शन को महिला की मौत का कारण माना है. महिला गर्भवती थी एवं परिजनों ने उसे रिम्स के स्त्री विभाग मेंडॉ पूनम की देखरेख में भरती कराया था.
महिला को पांच मार्च 2015 को भरती कराया गया था. ऑपरेशन से महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दिया था. महिला को कमजोरी थी, इसलिए 13 मार्च को छुट्टी देने से पहले प्रोटीन की दवा हैरमिन दी गयी, लेकिन कुछ ही समय बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. बाद में महिला की मौत हो गयी. महिला के पति मनोज कुमार ने रिम्स के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से समय मांगा है, जहां सोमवार का समय दिया गया है.
नवजात बच्चे की भी हुई मौत : मां की मौत के बाद नवजात बच्चे की भी मौत हो गयी. परिजन मां की मौत के बाद बच्चे को घर ले आये, लेकिन मां के वियोग के कारण बच्चे की भी मौत हो गयी.
महिला को दवा रिएक्शन तो हुआ था. हम प्रोटीन की दवा मंगाये थे, लेकिन यह दवा अन्य मरीज को देते हैं. दवा हमारे पास उपलब्ध नहीं थी, इसलिए उसे बाहर से खरीद कर लाने के लिए कहा गया. हमारी ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है.
डॉ पूनम सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ