24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए काम करें

मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दिया निर्देश रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद एवं पीएमयू के मुख्य अभियंता रमेश कुमार को आउसोर्सिग कर्मियों की जगह पर स्थायी कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए प्रस्तुत करनेको कहा. श्री चौधरी […]

मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दिया निर्देश
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद एवं पीएमयू के मुख्य अभियंता रमेश कुमार को आउसोर्सिग कर्मियों की जगह पर स्थायी कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए प्रस्तुत करनेको कहा.
श्री चौधरी ने कहा है कि स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त करने पर जलापूर्ति संचालन में दिक्कत नहीं आयेगी. साथ ही, पेयजलापूर्ति से संबंधित उपकरणों का सही ढंग से रख-रखाव भी होगा. मंत्री ने कहा कि आउटसोर्सिग की वजह से हमेशा निर्बाध जलापूर्ति में परेशानी होती है. संवेदक या संबंधित अभियंता की अव्यावहारिक रवैये से जलापूर्ति बाधित होती रहती है. मालूम हो कि जलापूर्ति से संबंधित सैकड़ों पद खाली है. कार्यभारित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की वजह से पद खाली होते गये. नये लोगों की नियुक्ति नहीं हुई. वर्तमान में पंप, मोटर, ट्रांसफारमर, स्विस वाल्ब, सिक्युरिटी गार्ड, पंप खलासी के दर्जनों पद रिक्त हैं.
नलकूप मरममत के लिए 6.89 करोड़ आवंटित
रांची. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर नये वित्तीय वर्ष में चापानल मरम्मत के लिए 6.89 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नलकूपों की मरम्मत एवं संपोषण का काम होगा. नलकूपों से संबंधित अन्य कार्य भी किये जा सकेंगे. श्री चौधरी ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में विभागीय अभियंताओं को ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या नहीं होने देने का निर्देश दिया. कहा कि आवंटित राशि का उपयोग नहीं होने या दुरुपयोग होने की स्थिति में पूरी जवाबदेही संबंधित अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता की होगी. बताया गया कि राशि जिलावार आवंटन प्राधिकार पत्र संबंधित प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें