Advertisement
बजट में हुई घोषणाएं पूरी करें अधिकारी
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सीएम ने की बैठक, कहा वित्तीय वर्ष 15-16 के लिए बजट में की गयी घोषणा पर हुई चर्चा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन खर्च की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि एक […]
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सीएम ने की बैठक, कहा
वित्तीय वर्ष 15-16 के लिए बजट में की गयी घोषणा पर हुई चर्चा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन खर्च की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष आ रहा है. राज्य सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है. बजट में जनता से जुड़ी कई घोषणाएं भी की गयी है. सरकार चाहती है कि एक अप्रैल से ही योजनाओं पर काम आरंभ हो जाये, ताकि बजट की घोषणा को पूरा किया जा सके.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 55492 करोड़ की योजना की घोषणा बजट में की है. सीएम ने बैठक में कहा कि सरकार इस वित्तीय वर्ष में इ-गवर्नेस को बढ़ावा देना चाहती है. इसलिए विभागों को ऑनलाइन सेवा ज्यादा से ज्यादा देने को कहा जाये. वहीं सरकार की प्राथमिकता नयी राजधानी को लेकर भी है. सरकार अप्रैल में ही नयी राजधानी के लिए स्थल को फाइनल कर काम आरंभ करना चाहती है.
सीएम ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, दुमका एवं देवघर को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने की प्राथमिकता भी गिनायी. इसी वित्तीय वर्ष में तीन नये मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, पलामू एवं दुमका में आरंभ करने की बात कही. इटकी को मेडिकल सिटी बनाने की बात भी सीएम ने कही. सीएम ने कहा कि नयी सरकार की झलक उसके बजट से ही मिलती है. सरकार ने बजट को पेश कर दिया है. इसे धरातल पर उतारने की जवाबदेही सिस्टम की है. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement