35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

प्रशासन और स्थानीय लोगों की पहल से संभली स्थिति रांची/कांके : कांके में धार्मिक झंडा जलाये जाने की अफवाह के बाद आसपास के लोग सोमवार को आक्रोशित हो गये. झंडा जलाने के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. आक्रोशित लोग 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग […]

प्रशासन और स्थानीय लोगों की पहल से संभली स्थिति
रांची/कांके : कांके में धार्मिक झंडा जलाये जाने की अफवाह के बाद आसपास के लोग सोमवार को आक्रोशित हो गये. झंडा जलाने के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. आक्रोशित लोग 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुकेश कुमार समेत कांके थाना प्रभारी आशुतोष नारायण जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को आरोपियों को चिह्न्ति कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. प्रशासनिक आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को खत्म किया.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार कांके स्थित लक्ष्मण चौक के पास धार्मिक झंडा लगाया गया था. रविवार की रात झंडा अपने स्थान से गायब मिला. सोमवार को लोगों ने झंडे के आधे बांस को देखा. इसका ऊपरी हिस्सा जला हुआ था. इसके बाद झंडा जलाये जाने की अफवाह पूरे इलाके में फैल गयी. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये और सड़क पर उतर आये. लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही 24 घंटे के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है. इधर, डीएसपी ने कहा है कि इलाके में सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. झंडा डिवाइडर पर लगा हुआ है, इसलिए किसी भी ऊंचे वाहन से झंडा निकाला जा सकता है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस प्रकार के कार्य करनेवाले शरारती तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी
सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक रहा रोड जाम
घटना को लेकर सुबह 9.00 बजे से ही रोड जाम कर दिया गया था. रोड जाम होने के कारण रांची-पतरातू मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी की एवं कांके चौक की दुकानों को बंद करा दिया. इधर, घटना के बाद कांके के बुकरू चौक को भी नाराज लोगों ने जाम कर दिया. वहीं कांके ब्लॉक चौक को भी जाम करने का प्रयास किया. बाद में डीएसपी मुकेश कुमार एवं थानेदार आशुतोष नारायण से नाराज लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर बीडीओ गौतम प्रसाद साहू और सीओ अनवर हुसैन भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें