रांची : करीब तीन साल के बड़े व नुकसानदेह अंतराल के बाद सरकार ने आखिरकार विटामिन-ए की सीरप खरीद ली है. विटामिन की 50-50 एमएल की करीब 1.6 लाख बोतलें आरसीएच, मुख्यालय पहुंच गयी है. विभिन्न बैच में बने विटामिन की पहले औषधि प्रयोगशाला में जांच होगी. इसके बाद इसका पहला डोज बच्चों को दिया जायेगा.
विभागीय सूत्रों के अनुसार अप्रैल में बच्चों को विटामिन की खुराक दी जायेगी. गौरतलब है कि राज्य भर के 37.89 लाख बच्चों को करीब तीन वर्षो से विटामिन-ए की खुराक नहीं दी गयी है. ये बच्चे नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक की उम्र के हैं. विभिन्न जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व स्वास्थ्य उप केंद्रों में विटामिन-ए सीरप उपलब्ध नहीं है.
चिकित्सकों के अनुसार विटामिन-ए खास कर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दी जाती है. विटामिन-ए की कमी से दृष्टि दोष व अंधापन का खतरा रहता है. वहीं संक्रमण से लड़ने में भी यह विटामिन सहायक है. कुपोषित बच्चों को इसकी खास जरूरत होती है. गौरतलब है कि झारखंड में अति कुपोषित बच्चों की संख्या लगभग पांच लाख है.