24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों के लिए लगेगी लिफ्ट

रांची: दक्षिण-पूर्व रेलवे के नये अपर महाप्रबंधक प्रभात सहाय ने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जायेगा. श्री सहाय शुक्रवार को हटिया व रांची स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात कर […]

रांची: दक्षिण-पूर्व रेलवे के नये अपर महाप्रबंधक प्रभात सहाय ने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जायेगा. श्री सहाय शुक्रवार को हटिया व रांची स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. इसके लिए रेलवे राज्य सरकार और अन्य एजेंसी से सहयोग लेगा.

60 प्रतिशत रेल दुर्घटनाएं मानव रहित फाटक पर होती हैं. मेला या त्योहार के समय पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे दोनों को सचेत रहना होगा. जिस प्लेटफार्म पर ट्रेन का ठहराव नहीं है, वहां चालक को ट्रेन की गति 15 से 20 किमी रखनी चाहिए. वहीं लोगों को भी जागरूक होना होगा.

उन्होंने कहा : रांची रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म के ट्रैक का जीर्णोद्धार जल्द शुरू होगा. टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. नामकुम-टाटा लाइन में सर्वे हो चुका है. प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया है, मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू होगा. स्वर्णरेखा ब्रिज कब शुरू होगा के सवाल पर श्री सहाय ने कहा कि काम लगभग पूरा हो गया है. रांची रेलवे स्टेशन पर नि:शक्तों के लिए लिफ्ट लगाने की भी योजना है. ट्रेनों में भोजन एमआरपी से अधिक लेने और खराब खाना मुहैया कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे. डीआरएम जी मल्लया ने कहा कि रांची स्टेशन पर एक्सक्लेटर लगाने का कार्य जारी है. इस अवसर पर एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीटीएम बीएन मंडल, एसीएम अजरुन मजुमदार, जनसंपर्क अधिकारी कलावंती सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें