Advertisement
वज्रपात ने मचायी तबाही, दो की मौत, चार झुलस गये
रांची जिले में आंधी, बारिश व वज्रपात ने मचायी तबाही शुक्रवार को बारिश, वज्रपात व आंधी ने प्रखंड क्षेत्रों में खूब तबाही मचायी. वज्रपात से जहां रातू व मांडर क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं इटकी व नगड़ी में चार लोग झुलस गये, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है. चार मवेशियों के […]
रांची जिले में आंधी, बारिश व वज्रपात ने मचायी तबाही
शुक्रवार को बारिश, वज्रपात व आंधी ने प्रखंड क्षेत्रों में खूब तबाही मचायी. वज्रपात से जहां रातू व मांडर क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं इटकी व नगड़ी में चार लोग झुलस गये, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है. चार मवेशियों के भी मरने की सूचना है. वहीं आंधी में हटिया में कई घरों के छप्पर उखड़ गये. कई पेड़ भी गिर गये. आंधी व वज्रपात से प्रखंड क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. कई क्षेत्रों में बिजली चली गयी.
रातू. थाना क्षेत्र के गुडू में शुक्रवार को व्रजपात से एक व्यक्ति समेत तीन मवेशियों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गुडू का नथुवा उरांव (55) खेत में बैल व बकरी चराने गया था़ इसी बीच अपराह्न् करीब तीन बजे वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर नथुवा उरांव की मौत हो गयी. इसी घटना में दो बैल व एक बकरी की भी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पंसस अनिल तिर्की ने सीओ रोहित कुमार सिन्हा को दी़ उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बीडीओ देवदास दत्ता ने गांव जाकर मृतक के परिजन को 50 किलो चावल उपलब्ध कराया और मुआवजे के लिए कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
मांडऱ मांडर के लोयो गांव में शुक्रवार को वज्रपात से 40 वर्षीय अजय दुबे की मौत हो गयी. वे लोहरदगा के बमनडीहा के रहनेवाले थ़े घटना अपराह्न् करीब दो बजे की है़ बताया जा रहा है कि वे गांव में मेहमानी करने आये थे और फबियानुस मिंज के घर में बैठे हुए थ़े इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में वे आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
इटकी. क्षेत्र में शुक्रवार को वज्रपात की हुई घटना में चार लोग झुलस गये. इनमें एक की स्थिति गंभीर है. वज्रपात से एक बैल भी झुलसा है. इसके अलावा इटकी में लगे दो मोबाइल टावर को भी क्षति पहुंची है. बताया जा रहा है कि टटकुंदो सरना टोली में वज्रपात से मंगल तिर्की, बिनोद तिर्की व दुर्गा मिंज झुलस गये. इसी तरह इटकी में वज्रपात की एक घटना में इरफान अंसारी गंभीर रूप से झुलस गया. उसे नगड़ी के एक नर्सिग होम में भरती कराया गया है. रानीखंटगा में एक बैल के झुलसने की सूचना है.
पिस्कानगड़ी. इटकी सुल्तान नगर निवासी इरफान अहमद (45) को वज्रपात की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इरफान इटकी ईंट भट्ठा में काम कर रहा था. अपराह्न् करीब तीन बजे हुई वज्रपात की चपेट में वह आ गया.
बेड़ो . बेड़ो प्रखंड के टेरो चटकपुर गांव में वज्रपात से शुक्रवार को डोमन साहू की एक गाय की मौत हो गयी. डोमन साहू के घर के बाहर कई मवेशी बंधे थे. इसी बीच अपराह्न् करीब तीन बजे वज्रपात की घटना हुई, जिसमें एक गाय की मौत हो गयी. झाजमं नेता नवल किशोर सिंह ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
तुपुदाना क्षेत्र में आंधी से घरों के छप्पर उखड़ गये
हटिया : तुपुदाना के हरदाग, कदम टोली, परसा टोली, दुंदू, दारहा टोली, गरसुल व अंबा टोली सहित दर्जनों गांव में गुरुवार की रात आयी आंधी ने तबाही मचायी. आंधी में कई घरों के छप्पर उखड़ गये. कई पेड़ों के भी गिरने की सूचना है. सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की व सीओ कुमुदनी टुडू गरसुल व अंबाटोली जाकर प्रभावित परिवार से मिले. प्रत्येक प्रभावित परिवार को 35 किलो चावल दिये गये व आपदा राहत कोष से मदद का आश्वासन दिया.
बारिश व वज्रपात से बिजली व्यवस्था चरमरायी
इटकी : बारिश व वज्रपात से इटकी की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. हटिया-बेड़ो 33 हजार वोल्ट लाइन में खराबी आ जाने के कारण इटकी, नगड़ी, बेड़ो, लापुंग, भरनो व भंडरा क्ष़ेत्रों में अपराह्न् दो बजे से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है. समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य जारी था. 33 हजार वोल्ट लाइन में गुरुवार को आयी खराबी के कारण क्षेत्र के लोग रात भर अंधेरे मे थे. विभागीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की शाम में आयी खराबी को शुक्रवार को सुबह में दुरुस्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement