Advertisement
डाटा मैनेजर्स ने लिया ऑन लाइन प्रशिक्षण
रांची : जन्म व मृत्यु से संबंधित प्रमाणपत्र के लिए ऑन लाइन सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का गुरुवार को संपन्न हुआ. दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन कांके रोड स्थित विश्वा कॉम्पलेक्स में किया गया था. इसमें स्वास्थ्य विभाग के रांची, खूंटी व लोहरदगा के डाटा मैनेजर्स को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें करीब 40 प्रतिनिधियों ने […]
रांची : जन्म व मृत्यु से संबंधित प्रमाणपत्र के लिए ऑन लाइन सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का गुरुवार को संपन्न हुआ. दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन कांके रोड स्थित विश्वा कॉम्पलेक्स में किया गया था.
इसमें स्वास्थ्य विभाग के रांची, खूंटी व लोहरदगा के डाटा मैनेजर्स को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें करीब 40 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संस्था निमित्त ने यूनिसेफ व एनआरएचएम के साथ मिल कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. निमित्त संस्था की निकिता सिन्हा ने सभी का स्वागत किया. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. भारत के रजिस्ट्रार जेनरल कार्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप राय ने प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी.
इसी कार्यालय के सहायक निदेशक बीएस मीणा के साथ ही जनगणना कार्य निदेशालय के स्टेट नोडल अफसर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य निदेशालय के संजय कुमार सिन्हा व शशि भूषण चौधरी भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement