Advertisement
पीएमजीएसवाइ का पैसा खत्म
केंद्र ने विभाग को राज्य से राशि लेकर काम चलाने को कहा मनोज लाल रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पैसा खत्म हो गया है. फिलहाल राज्य के पास इस मद का एक भी पैसा नहीं है. सारा पैसा खर्च हो गया है. पीएमजीएसवाइ की सड़कों के मेंटेनेंस के लिए रखी राशि भी खर्च […]
केंद्र ने विभाग को राज्य से राशि लेकर काम चलाने को कहा
मनोज लाल
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पैसा खत्म हो गया है. फिलहाल राज्य के पास इस मद का एक भी पैसा नहीं है. सारा पैसा खर्च हो गया है. पीएमजीएसवाइ की सड़कों के मेंटेनेंस के लिए रखी राशि भी खर्च कर दी गयी है. इसके बावजूद करीब 300 करोड़ रुपये की तत्काल जरूरत है. अगर यह राशि नहीं मिली, तो सारा काम ठप हो जायेगा. वहीं काम करनेवाली विभिन्न एजेंसियों व ठेकेदारों का बकाया 150 करोड़ रुपये देना मुश्किल हो जायेगा.
केंद्र ने खड़े किये हाथ
राज्य सरकार ने केंद्र से 500 करोड़ रुपये की मांग की है. पर केंद्र ने हाथ खड़ा कर दिया है. केंद्र सरकार का कहना है कि अभी राशि देना संभव नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार से राशि लेकर काम चला लिया जाये, जब केंद्र सरकार पैसा देगी, तो उसे एडजस्ट कर लिया जाये. केंद्र सरकार ने सरकार कोइस संबंध में पत्र भेजा है.
राज्य से मांगा गया है पैसा
इधर ग्रामीण कार्य विभाग ने पीएमजीएसवाइ के लिए राज्य सरकार से 300 करोड़ रुपये की मांग की है. केंद्र के हाथ खड़ा करने के बाद यह पहल की गयी है. राज्य सरकार से यह राशि कर्ज के रूप में ली जायेगी. केंद्र से राशि मिलते ही इसे लौटा दिया जायेगा.
क्यों खत्म हुआ पैसा
वित्तीय वर्ष 2013-14 में राज्य को पीएमजीएसवाइ के लिए एक पैसा भी नहीं मिला. वहीं वर्ष 2012-13 में मात्र 100.96 करोड़ रुपये ही राज्य को मिले थे. इस तरह चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में भी मात्र 247 करोड़ रुपये ही राज्य को मिला. इस राशि का बड़ा हिस्सा 135 करोड़ रुपये सेंट्रल एजेंसी इरकॉन को दे दिया गया. जेएसआरआरडीए के पास मात्र 112 करोड़ रुपये ही बचा था. वहीं 2012-13 में 375 करोड़, 2013-14 में 499 करोड़ व 2014-15 में करीब 841 करोड़ रुपये खर्च किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement