35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू से उत्पादन शून्य, राज्य में बिजली संकट

राज्य में कुल 250 मेगावाट से अधिक बिजली की कमी आज सामान्य होने की संभावना रांची : राज्य में गुरुवार को बिजली संकट गहरा गया. पतरातू की तीनों यूनिट से उत्पादन शून्य होने के कारण राजधानी में उपभोक्ताओं को बाधित बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. तेनुघाट संयंत्र की एक यूनिट से भी बिजली […]

राज्य में कुल 250 मेगावाट से अधिक बिजली की कमी
आज सामान्य होने की संभावना
रांची : राज्य में गुरुवार को बिजली संकट गहरा गया. पतरातू की तीनों यूनिट से उत्पादन शून्य होने के कारण राजधानी में उपभोक्ताओं को बाधित बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. तेनुघाट संयंत्र की एक यूनिट से भी बिजली उत्पादन बंद है. इसके कारण राज्य में कुल 250 मेगावाट से अधिक बिजली की कमी हो गयी है. इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य में बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
वहीं राजधानी में गुरुवार की शाम में आयी आंधी व बारिश के कारण कई इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. हटिया ग्रिड को 80 मेगावाट बिजली दी जा रही थी लेकिन लाइन में खराबी आ जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. वहीं नामकुम ग्रिड को मात्र साठ मेगावाट बिजली मिल रही है. जिस कारण सब-स्टेशनों को बाधित रूप से बिजली दी जा रही है. यहां बुधवार से ही कम बिजली मिल रही है.
इधर कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर के उपभोक्ता बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि दिन भर में कई बार बिजली काटी जा रही है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दिन में साढ़े ग्यारह से सवा बारह बजे तक बिजली बंद की गयी थी. रात में लोड शेडिंग के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी. लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, नगरा टोली, डंगरा टोली, जेल रोड सहित कई बड़े इलाके के उपभोक्ता परेशान है. कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से भी उपभोक्ता ने बाधित बिजली मिलने की शिकायत की.
वहीं रेलवे फीडर से लाइन में खराबी आने के कारण दो घंटे दस मिनट तक बिजली बंद थी.
कांके सब-स्टेशन के पिठोरिया फीडर से रात दस व अरसंडे फीडर से साढ़े दस बजे से बिजली बंद है. जिस कारण पिठौरिया सहित बड़े इलाके अरसंडे सहित अन्य इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है. बिजली विभाग के जनसंपर्क निदेशक ने कहा कि शुक्रवार को पतरातू व तेनुघाट की बंद पड़ी यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू होने की संभावना है. उसके बाद से स्थिति में सुधार होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें