35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया का 21 फीसदी परचेज ऑर्डर एमएसएमइ को दिया गया

रांची : माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमइ) विकास संस्थान के तत्वावधान में कोकर स्थित कार्यालय परिसर में एमएसएमइ एक्सपो का आयोजन किया गया. जहां करीब 60 लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी है. बताया गया कि भारत सरकारी की नयी नीति के तहत केंद्र के सार्वजनिक उपक्रमों को अब कम […]

रांची : माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमइ) विकास संस्थान के तत्वावधान में कोकर स्थित कार्यालय परिसर में एमएसएमइ एक्सपो का आयोजन किया गया. जहां करीब 60 लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी है. बताया गया कि भारत सरकारी की नयी नीति के तहत केंद्र के सार्वजनिक उपक्रमों को अब कम से कम 20 फीसदी परचेज ऑर्डर लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को देना होगा.
इसी के तहत एक्सपो का आयोजन किया गया है, ताकि लोग जागरूक हो सके. बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल के जीएम जीके सिंह ने एक्सपो का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि कोल इंडिया ने 20 फीसदी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों ने 21 प्रतिशत परचेज ऑर्डर एमएसएमइ को ही दिया है. एमएसएमइ विकास संस्थान के निदेशक महादेव लकड़ा ने कहा कि देश में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार एमएसएमइ सेक्टर में ही है.
पूरे देश में छह करोड़ लोगों को इससे रोजगार मिला हुआ है. देश भर में 3.60 करोड़ यूनिट एमएसएमइ की है. एमएसएमइ सेक्टर में झारखंड की हिस्सेदारी केवल 3.89 फीसदी है, जो काफी कम है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमएसएमइ पर खास तव्वजो दे रही है. मेक इनइंडिया अभियान का यह अहम हिस्सा है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. स्वागत भाषण एमएसएमइ के सहायक निदेशक आरपी चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार गिरी ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें