फोटो हैरांची. मित्सुबिसी मोटर्स का शोरूम रांची में खुला. एचबी रोड कोकर स्थित रिवियरा में सुंदरम मित्सुबिसी का उदघाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. इस अवसर पर कंपनी की नयी एसयूवी पजेरो स्पोर्ट्स को भी झारखंड में लांच किया गया. हिंदुस्तान मोटर्स फाइनांस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक उत्तम बोस ने बताया कि यहां लोगों को सेल्स व सर्विस दोनों की सुविधा मिलेगी. कंपनी के वाहनों का यहां डिस्प्ले होगा. एसयूवी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. नये मॉडल के लांच होने के बाद कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी भी इसमें बढ़ेगी. इसे देखते हुए कंपनी डीलरशिप विस्तार में ध्यान दे रही है. कंपनी की एसयूवी प्रदर्शन व सुरक्षा के बेहतरीन फीचर से लैस है. कंपनी की नयी एसयूवी को दो वर्सन में उतारा गया है. इसमें पैडल शिफ्टर के साथ पांच स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है. इसमें नया फीचर सुपर सेलेक्ट दिया गया है. इसमें फोर ह्वील ड्राइव की सुविधा है. इनका ग्राउंड क्लियरेंस 125 एमएम है. पजेरो स्पोर्ट्स में 178 बीएचपी का पावर भी है. इसका टर्निंग रेडियस मात्र 5.6 मीटर है. शोरूम के संचालक भालोटिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी अजय कुमार भालोटिया, अशोक भालोटिया, सीएल भालोटिया, कंपनी के सीइओ पी विजयन, रिजनल प्रमुख (इस्ट) चंदन बोस, सुरेश बाबू, रूपेश सिंह, सुभाष मिश्र, अमित जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मित्सुबिसी का शोरूम खुला, पजेरो स्पोर्ट्स लांच
फोटो हैरांची. मित्सुबिसी मोटर्स का शोरूम रांची में खुला. एचबी रोड कोकर स्थित रिवियरा में सुंदरम मित्सुबिसी का उदघाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. इस अवसर पर कंपनी की नयी एसयूवी पजेरो स्पोर्ट्स को भी झारखंड में लांच किया गया. हिंदुस्तान मोटर्स फाइनांस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक उत्तम बोस ने बताया कि यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement