अशोक भगत ने कहा : बिजली नहीं है, तो क्यों दें बिल, काट लीजिए बिजलीपक्ष-विपक्ष हुआ एक, सबने मांगी बिजलीमंत्री सीपी सिंह ने दिलाया भरोसा : तीन महीने में सुधर जायेगी स्थितिब्यूरो प्रमुख, रांची बुधवार को सदन में संताल परगना में बिजली संकट का मामला गूंजा. इस मामले को लेकर संताल परगना के पक्ष-विपक्ष के विधायक एक हुए. विधायकों का कहना था कि संताल परगना के साथ भेदभाव हो रहा है. पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है. ग्रामीण इलाके में तीन घंटे बिजली नहीं रहती है. सत्ता पक्ष के ताला मरांडी ने यह मामला ध्यानाकर्षण के तहत उठाया था. श्री मरांडी का कहना था कि साहेबगंज में मात्र छह घंटे ही बिजली रहती है. सत्ता पक्ष के विधायक अशोक भगत का कहना था कि महगामा सब स्टेशन से महज पांच से सात मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. यह बाजार क्षेत्र में खपत के लायक है. ग्रामीणों को बिजली कैसे मिलेगी. सरकार बिजली नहीं देगी, तो बिल लेना बंद करे. बिजली बिल क्यों दूं, मेरी बिजली सरकार काट ले. प्रभारी मंत्री सीपी सिंह का कहना था कि दुमका में ग्रिड बन रहा है. अक्तूबर तक केवल साहेबगंज ही नहीं, संताल परगना के सभी छह जिलों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी. विधायक अनंत ओझा का कहना था कि साहेबगंज में आठ मेगावाट बिजली मिल रही है. स्टीफन मरांडी का कहना था कि दुमका में ग्रिड तो बन जायेगा, लेकिन सप्लाई के लिए बिजली कहां से लायेंगे. मंत्री सीपी सिंह का कहना था कि विभाग समीक्षा करेगी. हम विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. मंत्री श्री सिंह ने चुटकी भी ली कि सरकार पिछले तीन महीने से गंदगी ही सफाई कर रही है. पहले के लोगों ने काफी गंदगी की है.
BREAKING NEWS
सदन मेें गूंजा संताल परगना में बिजली संकट का मामला
अशोक भगत ने कहा : बिजली नहीं है, तो क्यों दें बिल, काट लीजिए बिजलीपक्ष-विपक्ष हुआ एक, सबने मांगी बिजलीमंत्री सीपी सिंह ने दिलाया भरोसा : तीन महीने में सुधर जायेगी स्थितिब्यूरो प्रमुख, रांची बुधवार को सदन में संताल परगना में बिजली संकट का मामला गूंजा. इस मामले को लेकर संताल परगना के पक्ष-विपक्ष के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement