36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान दुर्घटना के बाद शवों की तलाश शुरू

कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिलाएजेंसियां, सीन (फ्रांस)जर्मनविंग्स के एक विमान के मंगलवार को एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गये 16 स्कूली बच्चों समेत 150 लोगों के शवों की तलाश बुधवार को फ्रांसीसी कर्मियों ने फिर शुरू कर दी. मंगलवार को विमान 4यू9525 के दुर्घटनाग्रस्त होने वाले स्थान पर पहुंचने के लिए […]

कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिलाएजेंसियां, सीन (फ्रांस)जर्मनविंग्स के एक विमान के मंगलवार को एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गये 16 स्कूली बच्चों समेत 150 लोगों के शवों की तलाश बुधवार को फ्रांसीसी कर्मियों ने फिर शुरू कर दी. मंगलवार को विमान 4यू9525 के दुर्घटनाग्रस्त होने वाले स्थान पर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टरों ने पास के एक अड्डे से उड़ान भरी. इस क्षेत्र में मलबा बिखरा पड़ा है और लोगों के शवों के हिस्से पड़े हैं, जिनमें अधिकतर जर्मन और स्पेनिश नागरिक थे. अधिकारी इस बारे में सुराग खोज रहे हैं कि जर्मनी की लुफ्थांसा की किफायती विमानन सेवा द्वारा संचालित विमान बार्सिलोना और डुसिलडॉर्फ के बीच रास्ते में आठ मिनट के इस भयावह हिस्से में कैसे पहुंच गया. चालक दल के सदस्यों ने किसी तरह की परेशानी के कोई संकेत नहीं भेजे थे और वे नीचे से उनसे संपर्क के लिए किये जा रहे प्रयासों पर कोई जवाब नहीं दे सके. जांच से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को कहा कि मलबे से मिला कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर क्षतिग्रस्त मिला है. इसे विश्लेषण के लिए पेरिस ले जाया गया है. एक दूसरा तथाकथित ब्लैक बॉक्स अभी नहीं मिला है. त्र विमान का मलबा चार एकड़ दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में बिखरा पड़ा है. इससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है.त्र विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके का नजारा बहुत भयानक है. तलाशी काम में जुटे 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 380 दमकलकर्मी तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें