तसवीर भी है, ट्रैक पर डाल दी गयी हैवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यटन नीति को जल्द से जल्द लागू करने के लिए आवश्यक काम पूरे करने के निर्देश दिये हैं. पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने मंगलवार को पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी पर्यटन नीति का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को दिखाया. उन्होंने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ड्राफ्ट पर्यटन नीति के बारे में बताया. पर्यटन नीति में राज्य के पर्यटन स्थलों को सर्व सुलभ एवं सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रावधान किये जाने की बात कही गयी है. पर्यटकों को आकर्षित करने और उनकी सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था करने, ठहरने के लिए उचित इंतजाम करने और पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करने के लिए योजना तैयार की गयी है. ड्राफ्ट में पर्यटन के क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ाने के लिए लैंड बैंक बनाने और टैक्स का सरलीकरण करने की बात भी कही गयी है. मुख्यमंत्री ने राज्य में डैम, पुराने बंद पड़े एवं उत्खनित हो चुके खदानों, पुराने किले इत्यादि को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सलाह दी. कहा कि राज्य में स्थित पुराने किलों का जीणार्ेद्घार कर उसे पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है. उन्होंने राज्य में स्थित पर्यटनस्थलों की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिये. पर्यटक भवनों के संचालन के लिए अनुबंध की अवधि एक साल से बढ़ाने के लिए कहा. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की सचिव वंदना डाडेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जल्द लागू करें पर्यटन नीति : मुख्यमंत्री
तसवीर भी है, ट्रैक पर डाल दी गयी हैवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यटन नीति को जल्द से जल्द लागू करने के लिए आवश्यक काम पूरे करने के निर्देश दिये हैं. पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने मंगलवार को पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी पर्यटन नीति का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को दिखाया. उन्होंने प्रस्तुतिकरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement