एजेंसियां, नयी दिल्लीकई बार मरीज जब टैबलेट या कैप्सूल लेने में दिक्कत महसूस करते हैं तो उसे पीस लेते हैं या कैप्सूल खोलकर उसके दाने या पाउडर किसी अन्य चीज में मिला कर ले लेते हैं. ऐसा करना गलत है क्योंकि कई दवाएं धीरे-धीरे घुल कर शरीर के उस हिस्से पर असर छोड़ती हैं, जहां उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है.दुष्प्रभावों से बचने के लिए दवाओं को जिस रूप में कहा गया है, उन्हें उसी निर्देशानुसार लें. जो दवाएं तुरंत असर के लिए होती हैं, वे पेट में जाकर फौरन घुल जाती हैं और रक्त में मिल कर काम शुरू कर देती हैं. जबकि एस्प्रिन और ओमेप्राजोल जैसी दवाओं में विशेष एसिड रेजिस्टेंस कोटिंग होती है. ये पेट से होकर गुजरती जरूर हैं लेकिन घुलती छोटी आंत में हैं. इन दवाओं को तोड़ने पर इनकी कोटिंग नष्ट होने से ये बेअसर हो जाती हैं.इस बात का रखें ध्यानमेनोपॉज के बाद ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज के लिए दी जाने वाली दवाओं को अगर चबाया या चूसा जाये तो ये भोजन नली को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए जरूरी है कि दवाओं को जिस रूप में और जिस समय पर डॉक्टर ने आपको लेने के लिए कहा है, उन्हें उसी निर्देशानुसार लें. बेस्वाद या कड़वी लगने की सोच के चक्कर में दवाओं का प्रभाव नष्ट न करें.
BREAKING NEWS
पीसकर दवा लेना हो सकता है खतरनाक
एजेंसियां, नयी दिल्लीकई बार मरीज जब टैबलेट या कैप्सूल लेने में दिक्कत महसूस करते हैं तो उसे पीस लेते हैं या कैप्सूल खोलकर उसके दाने या पाउडर किसी अन्य चीज में मिला कर ले लेते हैं. ऐसा करना गलत है क्योंकि कई दवाएं धीरे-धीरे घुल कर शरीर के उस हिस्से पर असर छोड़ती हैं, जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement