Advertisement
अब सिविल सजर्न की अध्यक्षतावाली कमेटी करेगी तबादला
रांची : सिविल सजर्न कार्यालय व सदर अस्पताल में तबादला अब सिविल सजर्न की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी. यह काम पहले उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी करती थी. राजधानी के दोनों कार्यालयों में लंबे समय से जमे कर्मियों को हटाने का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने उपायुक्त को दिया था. तत्कालीन उपायुक्त ने कई बार समिति […]
रांची : सिविल सजर्न कार्यालय व सदर अस्पताल में तबादला अब सिविल सजर्न की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी. यह काम पहले उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी करती थी. राजधानी के दोनों कार्यालयों में लंबे समय से जमे कर्मियों को हटाने का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने उपायुक्त को दिया था.
तत्कालीन उपायुक्त ने कई बार समिति की बैठक बुलायी है. लेकिन, अंतिम समय में बैठक स्थगित कर दिया जाता था. बार-बार बैठक स्थगित होने को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने यह अधिकार सिविल सजर्न को दे दिया है. सभी जिलों में इसी आदेश के तर्ज पर वर्ग तीन व चार के कर्मियों का स्थानांतरण व पदस्थापन किया जायेगा.
पांच सदस्यीय होगी कमेटी
सिविल सजर्न की अध्यक्षता वाली जिला स्थापना समिति में पांच सदस्य होंगे. इसमें वरीय अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, वरीयतम जिला कार्यक्र म पदाधिकारी तथा वरीयतम महिला चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थापना समिति की अनुशंसा के बिना किसी भी कर्मी का स्थानांतरण व पदस्थापन नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement