Advertisement
रसोई गैस पर सीधी सब्सिडी हो जायेगी बंद
रांची : एक अप्रैल से घरेलू एलपीजी के ग्राहकों को सिलिंडर की डिलीवरी पर पूरे पैसे चुकाने होंगे. सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में ही आयेगी. अभी लोगों को बुकिंग कराने पर सब्सिडी दर वाला सिलिंडर भी मिल रहा है. जिन लोगों ने यह सुविधा नहीं ली है, वे अप्रैल में भी पहल योजना […]
रांची : एक अप्रैल से घरेलू एलपीजी के ग्राहकों को सिलिंडर की डिलीवरी पर पूरे पैसे चुकाने होंगे. सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में ही आयेगी. अभी लोगों को बुकिंग कराने पर सब्सिडी दर वाला सिलिंडर भी मिल रहा है.
जिन लोगों ने यह सुविधा नहीं ली है, वे अप्रैल में भी पहल योजना से जुड़ कर सब्सिडी की राशि पा सकेंगे. लेकिन यह छूट भी केवल दो माह के लिए होगी. इसके बाद पहल से जुड़ने पर आगे लिये जानेवाले सिलिंडरों पर ही सब्सिडी मिलेगी.
कैसे जुड़ें पहल से
पहल योजना का लाभ लेने के लिए एलपीजी ग्राहकों को अपना आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या की जानकारी अपने डीलर को देनी है. ग्राहक चाहें तो बैंक को भी अपना एलपीजी कनेक्शन का 16 अंकों वाला नंबर देकर इससे जुड़ सकते हैं. खाते को जोड़ने के लिए आधार की बाध्यता नहीं है.
बैंक से खाता जोड़ने का हाल बुरा
राज्य में कुल 16,49,220 एलपीजी ग्राहक हैं. इनमें से 63.50 प्रतिशत यानी 10,47,336 लोगों के खाते आधार से जोड़े जा चुके हैं. वहीं बैंकों से मात्र 50.24 प्रतिशत यानी 8,28,543 खाते ही जोड़े जा सके हैं. खूंटी जिले का रिकार्ड सबसे बेहतर है. यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के खाते आधार से जोड़े गये हैं. वहीं 76.7 प्रतिशत लोगों के खाते बैंक से भी जोड़ दिये गये हैं. चतरा व लातेहार का प्रदर्शन सबसे खराब है. चतरा में केवल 29.42 लोगों के खाते आधार से व 18.58 प्रतिशत लोगों के खाते बैंकों से जुड़ पाये हैं. वहीं लातेहार में 31 प्रतिशत लोगों के खाते आधार से व 20.41 प्रतिशत खाते बैंकों से जोड़े गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement