35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी भवनों पर लगाये जायेंगे सोलर पावर प्लांट

रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की योजना शुरू रांची : राज्य सरकार सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट लगायेगी. इसके लिए जेरेडा द्वारा रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की योजना आरंभ की गयी है. जेरेडा द्वारा पावर प्लांट लगाने की दिशा में कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. अगले वित्तीय वर्ष में इस पर काम आरंभ हो […]

रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की योजना शुरू
रांची : राज्य सरकार सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट लगायेगी. इसके लिए जेरेडा द्वारा रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की योजना आरंभ की गयी है. जेरेडा द्वारा पावर प्लांट लगाने की दिशा में कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. अगले वित्तीय वर्ष में इस पर काम आरंभ हो जायेगा.
अप्रैल माह में निविदा भी जारी की जायेगी. पहले चरण में रांची स्थित नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन सचिवालय और सीएम हाउस में पावर प्लांट लगाये जायेंगे. इसके बाद जिलों के सदर अस्पताल, समाहरणालय और अन्य सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है.
ग्रिड को भी मिलेगी बिजली
जेरेडा के एक अधिकारी ने बताया कि सोलर पावर प्लांट भवनों की छतों पर बनाये जायेंगे. सौभाग्य से रांची में साल भर में लगभग 280 दिन धूप रहती है. यहां सौर ऊर्जा की अपार संभावना है. भवनों में पहले चरण में पांच से दस मेगावाट के पावर प्लांट लगाये जायेंगे. उत्पादित बिजली से भवनों में बिजली की आपूर्ति की जायेगी. यदि सरप्लस बिजली होगी तो इसे ग्रिड से कनेक्ट कर दिया जायेगा, ताकि ग्रिड के जरिये उपभोक्ता तक बिजली मिल सके. राज्य सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में सोलर पावर प्लांट के लिये 25.72 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके अलावा 30 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार भी देगी.
पहाड़ों पर तलाशी जायेगी संभावना
जेरेडा द्वारा सरकारी भवनों के अलावा ऊंचे पहाड़ों पर भी सोलर पावर प्लांट की संभावना तलाशी जा रही है. इस पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत काम किया जायेगा. झारखंड में ऐसे हजारों पहाड़ है जहां सोलर पावर प्लांट लग सकते हैं. पर निवेशक उसी स्थान पर आना चाहेंगे जो शहर के करीब है. रांची शहर के आसपास भी ऐसे दर्जनों छोटी-छोटी पहाड़ियां हैं, जहां आसानी से सोलर पैनल लगाये जा सकते हैं. यहां निवेशक 10 से 20 मेगावाट तक के पावर प्लांट लगा सकते हैं.
पर्यटकों को अब हेलीकॉप्टर से भी करायी जायेगी सैर
रांची : झारखंड में आने वाले पर्यटक अब हेलीकॉप्टर से भी पर्यटक स्थलों की सैर कर सकेंगे. नागर विमानन विभाग द्वारा इसकी तैयारी कर दी गयी है. इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों में हेलीपैड बनाये जायेंगे. हेलीपैड बनाने के लिए विभाग द्वारा निविदा भी जारी कर दी गयी है. राज्य सरकार चाहती है कि जो पर्यटक हेलीकॉप्टर से पर्यटन स्थलों पर जाना चाहते हैं, तो उन्हें यहां वह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए भाड़े का निर्धारण भी कर दिया जायेगा. जहां भी हेलीपैड बनेंगे वहां से पर्यटन स्थलों तक एप्रोच रोड भी बनायें जायेंगे और सुरक्षा की व्यवस्था भी होगी.
कहां-कहां बनेंगे हेलीपैड : दुमका, मलुटी, बासुकीनाथ, देवघर, चतरा, रजरप्पा, नेतरहाट,जमशेदपुर, गिरिडीह, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें