इससे पहले सुबह में ही सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष सड़क पर उतर गये थे और बीआइटी ओपी का घेराव कर दिया था. ग्रामीणों की पत्थरबाजी में ओपी में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गये. बाद में सभी बीआइटी चौक के पास पहुंचे और दिन के 10 बजे से 12 बजे तक रोड जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी.
Advertisement
युवती की हत्या का विरोध, सड़क जाम
रांची/ओरमांझी: बीआइटी ओपी अंतर्गत चुटू गांव निवासी एक युवती (19 वर्ष) की हत्या का नामजद आरोपी आफताब की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को बीआइटी चौक के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच 33) को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने वहां घंटों प्रदर्शन किया. वहीं थाने में पथराव भी किया. […]
रांची/ओरमांझी: बीआइटी ओपी अंतर्गत चुटू गांव निवासी एक युवती (19 वर्ष) की हत्या का नामजद आरोपी आफताब की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को बीआइटी चौक के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच 33) को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने वहां घंटों प्रदर्शन किया. वहीं थाने में पथराव भी किया.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह पुलिसकर्मियों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और दो दिनों के अंदर आरोपी आफताब को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. यहां पूर्व मुखिया मनेश महतो, संतोष महतो व अशोक महतो व पन्नालाल महतो के समझाने पर ग्रामीण माने और जाम हटाने को राजी हुए. ओपी प्रभारी के अनुसार आफताब पर पिठोरिया थाने में कई मामले लंबित हैं.
क्या है मामला
लड़की का शव 20 मार्च को गांव में एक कुएं से शव बरामद किया था. उसका दोनों हाथ पीछे से दुपट्टे से बंधा हुआ था. इस मामले में उसकी मां ने हुसीर गांव निवासी आफताब उर्फ जानम खान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि आफताब लड़की के परिजनों को फोन करता था और लड़की की शादी दूसरी जगह नहीं करने की धमकी देता था. आफताब को जब पता चला कि युवती की शादी 27 अप्रैल को तय हो गयी है, तब वह रोज फोन पर धमकी देने लगा. आरोप है कि वह 19 मार्च की शाम लड़की को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement