Advertisement
एटीआइ में मीडिया व गवर्नेस विषय पर सेमिनार, मुख्यमंत्री ने कहा प्रतिस्पर्धा में सावधानी बरते मीडिया
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आजादी के कुछ वर्षो के बाद ही मीडिया प्रोफेशनल हो गयी. इसमें कोई बुराई भी नहीं है. प्रोफेशनल होने का फायदा समाज और राष्ट्र को मिलना चाहिए. प्रोफेशनल होने के कारण मीडिया भी प्रतिस्पर्धा के दौर में शामिल हो गयी है. लेकिन इस युग में सावधानी भी […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आजादी के कुछ वर्षो के बाद ही मीडिया प्रोफेशनल हो गयी. इसमें कोई बुराई भी नहीं है. प्रोफेशनल होने का फायदा समाज और राष्ट्र को मिलना चाहिए. प्रोफेशनल होने के कारण मीडिया भी प्रतिस्पर्धा के दौर में शामिल हो गयी है. लेकिन इस युग में सावधानी भी बरतने की जरूरत है. मीडिया को आलोचना का अधिकार है. लेकिन, पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री रविवार को एटीआइ में मीडिया व गवर्नेंस विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप तभी लगाना चाहिए जब तथ्य हो, तथ्य हो तो केवल आरोप ही नहीं, कार्रवाई भी होनी चाहिए. सरकार भी किसी कीमत पर भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करनेवाली है.
लोगों की कसौटी पर खता उतरें : पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया और सरकार दोनों को लोगों की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए. कई बार मीडिया को भी आलोचनाओं का शिकार होना होता है. इसे समझने की जरूरत है.
गुड गवर्नेंस में मीडिया आवश्यक: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मीडिया आज प्रहरी की भूमिका में है. मीडिया के कारण बहुत लोग गलत करने से डरते हैं. इससे बहुत हद तक गलत गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जाता है. गुड गवर्नेंस के लिए मीडिया जरूरी है.
बड़े घोटाले मीडिया के कारण उजागर हुए : सांसद सह वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्र ने कहा कि सरकार कैसे काम कर रही है, इसे देखने का काम मीडिया का है. मीडिया समाज में वॉच डॉग के रूप में काम करती है.अब तो लोगों को मीडिया से अपेक्षा होने लगी है. यह जिम्मेदारी किसी ने नहीं दी है. यह स्वत: मिली है. मीडिया समय-समय पर सरकार को चेतावनी भी देती है. इस पर ध्यान नहीं देनेवालों को मीडिया उखाड़ देती है. आज तक देश में जितने भी घोटाले उजागर हुए हैं, मीडिया ने किये हैं. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पवन बजाज ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement