Advertisement
छात्र के अपहरण के आरोप में जवान सहित तीन गिरफ्तार
रांची : सदर पुलिस ने छात्र आकर्षण सिंह के अपहरण के आरोप में जैप के जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे जानेवालों में जैप 10 का जवान प्रभात रंजन, रंजीत सिंह (टाटीसिलवे) व मुकेश सिंह (लालगंज) शामिल हैं. इसे लेकर छात्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
रांची : सदर पुलिस ने छात्र आकर्षण सिंह के अपहरण के आरोप में जैप के जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे जानेवालों में जैप 10 का जवान प्रभात रंजन, रंजीत सिंह (टाटीसिलवे) व मुकेश सिंह (लालगंज) शामिल हैं. इसे लेकर छात्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस के अनुसार आकर्षण मूल रूप से गिरिडीह का रहनेवाला है. वह वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर में रह कर पढ़ाई करता है. अपहरण की घटना में रांची के एक प्रतिष्ठित स्कूल के 11वीं का छात्र मास्टर माइंड है. वर्तमान में वह पीपी कंपाउंड में रहता है.
जानकारी के अनुसार गत गुरुवार की रात करीब आठ बजे आकर्षण अपने दोस्त आनंद शंकर के साथ बाइक से कोकर स्थित चड्डा पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान बोलेरो में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और बाइक में ठोकर मार दी. इसके बाद बोलेरो में सवार लोग आकर्षण को जबरन बोलेरो में बैठा कर कोकर चौक की ओर भागने लगे, जबकि आनंद शंकर वहां से भाग निकला. इस बीच सदर थानेदार सरयू आनंद को सूचना मिली कि एक बोलेरो में सवार कुछ लोग बाइक में धक्का मार कर भाग रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने बोलेरो का पीछा किया और धर्मकांटा के पास रोका. वाहन के रुकते ही छात्र आकर्षण उससे निकला. उसने पुलिस को बताया कि उसे जबरन ले जाया जा रहा था. बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया.
पुलिस की जांच में पता चला कि 11वीं के एक छात्र से आकर्षण के दोस्त आनंद शंकर ने एडमिशन के नाम पर 4.88 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इसके बाद आरोपियों की मंशा आनंद शंकर को उठाने की थी, ताकि रुपये की वसूली हो सके . लेकिन गलती से उन लोगों ने आकर्षण को अगवा कर लिया. बताया जाता है कि बोलेरो जैप के जवान का है. पुलिस के अनुसार अपहरण के मामले में गिरफ्तार रंजीत का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह जेल भी जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement