Advertisement
सरना रथ रवाना किया
सरहुल : लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने का करेंगे आग्रह रांची : केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए शुक्रवार को सरना प्रचार रथ रवाना किया. इसे पूर्व आइपीएस पदाधिकारी डॉ अरुण उरांव व आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण आयोग के सदस्य सुनील फकीरा कच्छप ने संयुक्त रूप से रवाना किया. अध्यक्ष […]
सरहुल : लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने का करेंगे आग्रह
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए शुक्रवार को सरना प्रचार रथ रवाना किया. इसे पूर्व आइपीएस पदाधिकारी डॉ अरुण उरांव व आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण आयोग के सदस्य सुनील फकीरा कच्छप ने संयुक्त रूप से रवाना किया.
अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों से आग्रह किया जायेगा कि शोभा यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि एक बजे तकसभी लोग मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो जायें. नशापान कर शामिल न हों. परंपरागत वेशभूषा व वाद्य यंत्रों का प्रयोग करें.
उन्होंने बताया कि इस बार रांची, खूंटी, लोहरदगा व गुमला में सरहुल शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी.
इस मौके पर सत्य नारायण लकड़ा, आकाश उरांव, हेमंत कुजूर, जयंत टोप्पो, मुन्ना टोप्पो, नकुल तिर्की, कृष्णाचंद टोप्पो, स्पचंद केवट, अजीत उरांव, गोविंद उरांव, शोभा कच्छप, निरंजना टोप्पो, नीरा टोप्पो, पुष्पा बांडो, राजेश टोप्पो, मनोज उरांव व अन्य मौजूद थे.
समारोह कल
सरना नवयुवक संघ की ओर से 22 मार्च को दीक्षांत समारोह परिसर, मोरहाबादी में सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम अपराह्न् दो बजे शुरू होगा. यह जानकारी अध्यक्ष डॉ हरि उरांव व सचिव महेश भगत ने दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर सरना फूल पत्रिका के 31वें अंक का लोकार्पण किया जायेगा. इसमें 25 जनजातीय दल हिस्सा ले रहे हैं. सभी नृत्य दलों को पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह में बड़ी संख्या में समाज सेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, संस्कृतिकर्मी व विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement