रांची : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के बिंदु गंझू के बैंक एकाउंट में दो करोड़ रुपये से अधिक जमा है. यह राशि टंडवा और रांची स्थित बैंक खातों में है. पुलिस ने 13 मार्च को उग्रवादी बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बिंदु गंझू व उसके सहयोगियों से जुड़े बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही टंडवा के एक बैंक मैनेजर से जानकारी मांगी गयी है.
Advertisement
टीपीसी उग्रवादी बिंदु के खातों में दो करोड़
रांची और टंडवा के बैंकों में जमा है राशि रांची : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के बिंदु गंझू के बैंक एकाउंट में दो करोड़ रुपये से अधिक जमा है. यह राशि टंडवा और रांची स्थित बैंक खातों में है. पुलिस ने 13 मार्च को उग्रवादी बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने […]
रांची और टंडवा के बैंकों में जमा है राशि
जांच के दौरान पुलिस ने टीपीसी उग्रवादियों की कई गाड़ियां जब्त की है. इनमें 12 चक्का के चार ट्रक, दो हाइवा, दो लोडर मशीन, एक स्कॉरपियो और एक एसयूवी शामिल हैं.
इन वाहनों की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये वाहन बिंदु गंझू व उसके रिश्तेदारों के नाम पर खरीदे गये हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उग्रवादी बिंदू गंझू ने लेवी के पैसे से अचल संपत्ति की भी खरीद की है, जिसका बाजार मूल्य पांच से सात करोड़ रुपये के करीब है. पुलिस जब्त संपत्ति और खातों के बारे में इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को सूचना देने की तैयारी कर रही है, ताकि लेवी के पैसे से अजिर्त संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जा सके.
टीपीसी उग्रवादियों से मुक्त हुई आम्रपाली : इस बीच पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि आम्रपाली कोल परियोजना को टीपीसी के उग्रवादियों से मुक्त करा लिया गया है. उग्रवादियों ने इस परियोजना के अधिकांश कार्यो पर कब्जा कर लिया था. हर काम में लेवी की राशि तय कर दी थी. हाल में पुलिस की कार्रवाई और बिंदु गंझू की गिरफ्तारी के बाद टीपीसी के दूसरे उग्रवादी टंडवा इलाके से भाग गये हैं. 18 मार्च को पुलिस ने आम्रपाली में उत्खनन व ट्रांसपोर्टिग शुरू करवाया.
दो करोड़ के वाहन भी जब्त
वाहन संख्या
हेवी ट्रक चार
हाइवा दो
लोडर मशीन दो
स्कॉरपियो एक
एसयूवी एक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement