Advertisement
रिम्स में भरती जवान को स्वाइन फ्लू की पुष्टि
दो अन्य संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कोलकाता से कल आयेगी रांची : चतरा (टंडवा) से आकर रिम्स में भरती हुए पुलिसकर्मी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गयी है. यह जवान मंगलवार (17 मार्च) को रिम्स में भरती हुआ था. उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था. जवान का इलाज […]
दो अन्य संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कोलकाता से कल आयेगी
रांची : चतरा (टंडवा) से आकर रिम्स में भरती हुए पुलिसकर्मी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गयी है. यह जवान मंगलवार (17 मार्च) को रिम्स में भरती हुआ था. उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था. जवान का इलाज मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके झा की देखरेख में चल रहा है.
स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद रिम्स में सभी डॉक्टरों व विद्यार्थियों को मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करने, मास्क लगाने व टीका लगाने का निर्देश जारी किया गया है. इधर विभाग ने निदेशक से स्वाइन फ्लू के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. रिम्स में भरती स्वाइन फ्लू के दो और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट शुक्रवार को आ जायेगी. इनके ब्लड सैंपल को भी जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.
क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
अगर सौ डिग्री से ऊपर बुखार हो, बदन में तेज दर्द हो, गले में खराश, जी मिचलाना और सांस लेने में तकलीफ हो, तो ये स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं. इससे बचाव के लिए टीका लगाना आवश्यक है. चिकित्सक से जरूर परामर्श लें. टीका में स्वाइन फ्लू से 80 प्रतिशत तक रक्षा करने की क्षमता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement