17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में हंगामा वेल में आये विधायक

टंडवा-पिपरवार में कोयले के धंधे में वसूली का मामला रांची : विधानसभा में बुधवार को टंडवा-पिपरवार में कोयले के धंधे से अवैध वसूली किये जाने का मामला उठा. स्पीकर दिनेश उरांव के आसन ग्रहण करने के साथ ही पूरा विपक्ष प्रभात खबर की प्रतियां सदन में लहराने लगा. प्रभात खबर के 18 मार्च के अंक […]

टंडवा-पिपरवार में कोयले के धंधे में वसूली का मामला
रांची : विधानसभा में बुधवार को टंडवा-पिपरवार में कोयले के धंधे से अवैध वसूली किये जाने का मामला उठा. स्पीकर दिनेश उरांव के आसन ग्रहण करने के साथ ही पूरा विपक्ष प्रभात खबर की प्रतियां सदन में लहराने लगा. प्रभात खबर के 18 मार्च के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी.
सदन में विपक्षी विधायक स्टीफन मरांडी ने मामला उठाते हुए कहा : राज्य में कोयले की चोरी हो रही है. टीपीसी का नाम आ रहा है. इसमें राजनेता से लेकर अफसर तक शामिल हैं. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा : कोयला चोरी सरकार की पोल खोल रही है.
सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात कह रही है, लेकिन खुलेआम अवैध कारोबार हो रहा है. विपक्षी विधायक नलिन सोरेन, आलमगीर आलम, मनोज यादव, रवींद्र नाथ महतो, अमित महतो, कुणाल षाडंगी सहित कई विधायक खड़े हो गये. विपक्ष का कहना था कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री जवाब दें. सारा मामला अखबार में आया है. पैसे कहां-कहां जाता है, सरकार बताये. स्पीकर दिनेश उरांव का कहना था कि चर्चा के दौरान विधायक इस मामले को लायें, फिलहाल प्रश्नकाल चलने दिया जाये. दूसरी पाली में भी प्रदीप यादव ने यह मामला उठाया. कांग्रेस की विधायक निर्मला देवी प्रभात खबर की प्रति लेकर वेल में आ गयी. स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. विपक्ष पूरे मामले में सरकार से जवाब मांग रहा था.
कार्रवाई शुरू : डीजीपी
डीजीपी डीके पांडेय ने कहा है कि टंडवा स्थित आम्रपाली और पिपरवार स्थित अशोका परियोजना को क्लीन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उग्रवादी संगठन टीपीसी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. वहां के हालात जल्द की बेहतर हो जायेंगे. उग्रवादी बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया गया है. टीपीसी के उग्रवादियों पर हमारी नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें