रांचीः सावन की अंतिम सोमवारी के लिए पहाड़ी मंदिर समेत शहर के सभी शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. पहाड़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. रविवार की देर शाम से ही स्वर्णरेखा नदी में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. बोल बम के नारे के साथ जल लेकर पहाड़ी मंदिर की ओर सैकड़ों भक्त रवाना हुए. देर रात से ही पहाड़ी मंदिर पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.
मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालु कतार लगा कर पट खुलने का इंतजार कर रहे थे. इनमें महिला भक्तों की संख्या भी बहुत थी. देवघर में बाबा को जल चढ़ाने के लिए भी सैकड़ों भक्तों का जत्था रविवार को रवाना हुआ. हर तरफ सड़कों पर केशरिया वस्त्रों में सजे भक्तों को बाबा धाम की तैयारियों में लगा पाया गया. शहर के प्रमुख चौराहों पर बोल बम और भगवान शिव के भजनों की गूंज सुनायी दे रही थी.
पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. पुलिस के जवान एवं एनसीसी के कैडेट सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. सोमवार को सुबह पारंपरिक तौर पर पूजा के बाद शाम चार बजे पहाड़ी बाबा का भव्य श्रृंगार किया जायेगा.