35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का मामला : गिरफ्तार हुआ पूर्व मंत्री मन्नान का नाती

घर में काम करने वाली 13 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का मामला रांची : डोरंडा थाने की पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ और ईल हरकत करने के आरोप में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के नाती शमशेर मल्लिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में मन्नान मल्लि कभी आरोप हैं. शमशेर की गिरफ्तारी […]

घर में काम करने वाली 13 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का मामला
रांची : डोरंडा थाने की पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ और ईल हरकत करने के आरोप में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के नाती शमशेर मल्लिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में मन्नान मल्लि कभी आरोप हैं. शमशेर की गिरफ्तारी डोरंडा स्थित मन्नान मल्लिक के आवास से हुई. फिलहाल डोरंडा थाने में रख कर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.
बच्ची को दिखायी गयी तसवीरें : हटिया डीएसपी निशा मुमरू और डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव सादे लिबास में बच्ची का बयान लेने रविवार को चुटिया स्थित शेल्टर होम प्रेमाश्रय पहुंचे. पूछताछ के दौरान बच्ची ने पुलिस को कई जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने मन्नान मल्लिक के रिश्तेदारों और घर में काम करनेवाले नौकर की तसवीर बच्ची को दिखायी. बच्ची ने तसवीर देख कर शमशेर मल्लिक की पहचान की. पुलिस को बताया कि शमशेर ही उसके साथ सबसे अधिक गलत काम करता था.
मन्नान के खिलाफ भी होगी कार्रवाई : सिटी एसपी ने बताया कि बच्ची का बयान लेने के बाद डोरंडा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की टीम मन्नान मल्लिक के आवास पहुंची. इसके बाद शमशेर मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी एसपी ने बताया : मामले में कुछ अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है. जांच के दौरान मन्नान मल्लिक की संलिप्तता से संबंधित ठोस साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
बच्ची का धारा 164के तहत बयान आज
डोरंडा थाने की पुलिस सोमवार को धारा164 के तहत बच्ची का बयान मजिस्ट्रेट के पास करायेगी. डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव के अनुसार पोक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्ची का मजिस्ट्रेट के पास बयान कराना आवश्यक होता है.
‘‘बच्ची के बयान पर जुबेनाइल जस्टिस एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मन्नान मल्लिक सहित उनके अन्य रिश्तेदारों पर आरोप है. मन्नान मल्लिक के नाती शमशेर मल्लिक की पहचान बच्ची ने छेड़खानी करनेवाले के रूप में की है. इसी आरोप में शमशेर मल्लिक की गिरफ्तारी हुई है.
जया रॉय, सिटी एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें