Advertisement
जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी सोशलिस्ट पार्टी
रांची : सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक विधायक आवास परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह ने की. बैठक में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. पार्टी राज्य के महाविद्यालयों व विद्यालयों में छात्रों के बीच सिद्धांतों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान का आयोजन करेगी. जिला स्तर पर पार्टी […]
रांची : सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक विधायक आवास परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह ने की. बैठक में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. पार्टी राज्य के महाविद्यालयों व विद्यालयों में छात्रों के बीच सिद्धांतों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान का आयोजन करेगी.
जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारी इस कार्य योजना पर कार्य करेंगे. राज्य के नगर निकायों में पानी, बिजली, सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ केंद्र संपोषित विकास कार्यो में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गयी. रांची महानगर अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी को नगर निकाय कार्यक्रम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इन्हें प्रथम चरण में रांची, धनबाद एवं देवघर नगर निगम के वार्डो में हस्ताक्षर अभियान चलाना है. बैठक में विजय सोनी, मुक्तेशवर पांडेय, मो समरूद्दीन, रामानंद राय, सीताराम सिंह, मूसा खान, शहजाद खान, पूर्व विधायक बेंजामिन मुमरू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement