Advertisement
वेटेनरी कॉलेज में इस साल हो सकता है नामांकन
मनोज सिंह रांची : राज्य के एकमात्र वेटेनरी कॉलेज में इस साल (2015 में) एडमिशन हो सकता है. पिछले दो साल से वेटेनरी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई नहीं हो रही है. शिक्षकों की कमी के कारण वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) ने बैचलर इन वेटेनरी साइंस (बीवीएससी) की पढ़ाई रोक दी है. पिछले दो […]
मनोज सिंह
रांची : राज्य के एकमात्र वेटेनरी कॉलेज में इस साल (2015 में) एडमिशन हो सकता है. पिछले दो साल से वेटेनरी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई नहीं हो रही है. शिक्षकों की कमी के कारण वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) ने बैचलर इन वेटेनरी साइंस (बीवीएससी) की पढ़ाई रोक दी है. पिछले दो साल से कॉलेज में एडमिशन नहीं हो रहा है.
वेटेनरी काउंसिल ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय व राज्य सरकार से लिखित आश्वासन मांगा था कि एडिशन से पहले शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी.
राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव व विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति ने काउंसिल को आश्वासन दिया है कि समय पर सभी काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए 31 मार्च 2015 की तिथि निर्धारित की गयी है. काउंसिल ने लिखा है कि अक्तूबर 2015 में एक टीम कॉलेज का निरीक्षण करेगी. शिक्षकों की कमी पाये जाने पर मान्यता नहीं दी जायेगी. ऐसी स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और विश्वविद्यालय की होगी.
40 सीटों पर होती है पढ़ाई
वेटेनरी कॉलेज में बीवीएससी की 40 सीटों पर पढ़ाई होती है. दो साल से एडमिशन नहीं होने के कारण दो बैच खाली है. कॉलेज में शिक्षकों के कुल 110 पद सृजित हैं. इसमें मात्र 20-21 शिक्षक ही काम कर रहे हैं. संस्थान के कई विभाग में एक भी शिक्षक नहीं हैं. यही स्थिति पिछले तीन-चार साल से है.
जेपीएससी को भेजी अधियाचना
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अब शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी के माध्यम से होगी. बीएयू ने जेपीएससी को नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आग्रह किया है.
उम्मीद है कि इस साल वेटनरी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई में विद्यार्थियों का नामांकन होगा. प्राथमिक स्तर पर जो प्रक्रिया पूरा करनी थी, इसे विश्वविद्यालय और सरकार ने पूरा कर लिया है.
डॉ जॉर्ज जॉन, कुलपति, बीएयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement