रांची : गिरिडीह के तिसरी, गावां, लोकाई नयनपुर और कोडरमा जिला के मरकच्चो और कोडरमा थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर माइका का अवैध उत्खनन हो रहा है. इस बात की सूचना जिला पुलिस से लेकर सरकार तक को थी. स्पेशल ब्रांच ने कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट दोनों जिलों के एसपी के अलावा डीजीपी और सरकार को भेजी थी. रिपोर्ट में उत्खनन स्थल से लेकर कारोबार करनेवालों के नाम का भी जिक्र किया गया था. लेकिन किसी भी स्तर से कार्रवाई नहीं की गयी.
शुक्रवार को गिरिडीह के लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने माइका उत्खनन करनेवाले श्याम यादव की हत्या कर दी. साथ ही माइका उत्खनन में लगे जेसीबी में आग
लगा दी.
गिरिडीह व कोडरमा की फैक्टरियों से जाता है बाहर
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह और कोडरमा जिला में माइका का उत्खनन करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है. करीब डेढ़-दो दशक पहले कुछ लोगों के पास माइका उत्खनन का लाइसेंस था, पर आज की तारीख में इन दोनों जिलों में एक भी वैध माइका खादान नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन ऐसे लोग हैं, जो माइका का अवैध उत्खनन करने के काम में लगे हुए हैं. माइका को गिरिडीह व कोडरमा की फैक्टरियों में पहुंचाया जाता है. जहां से माइका देश के विभिन्न हिस्सों में और देश के बाहर भी निर्यात किया जाता है. इस अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस-प्रशासन से लेकर राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है. कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा साल में एक या दो बार कुछ लोगों को अवैध माइका के साथ गिरफ्तार किया जाता है.