Advertisement
चार आरोपियों को भेजा गया जेल
जमीन कारोबारी पर हमला करने का है आरोप, रिहाई के लिए थाने में प्रदर्शन रांची : जमीन कारोबारी संतोष साहू पर फायरिंग कराने की घटना में शामिल गिरफ्तार चार अन्य जमीन कारोबारियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें राज कच्छप, सुरेंद्र कच्छप, विजय साहू और संजय टोप्पो शामिल […]
जमीन कारोबारी पर हमला करने का है आरोप, रिहाई के लिए थाने में प्रदर्शन
रांची : जमीन कारोबारी संतोष साहू पर फायरिंग कराने की घटना में शामिल गिरफ्तार चार अन्य जमीन कारोबारियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें राज कच्छप, सुरेंद्र कच्छप, विजय साहू और संजय टोप्पो शामिल हैं. राज कच्छप को गत शुक्रवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. जेल भेजने से पहले पुलिस ने चारों से काफी देर तक पूछताछ की. लेकिन सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.
चारों ने पुलिस को जानकारी दी कि संतोष साहू के साथ उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद था. उसी विवाद का बदलना लेने के लिए संतोष ने उन्हें झूठे केस में फंसाया है. सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि पांच लाख रुपया बकाये को लेकर उसका संतोष के साथ विवाद था. इस पैसे को लेकर भी विवाद था.
इधर जब गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजे जाने की सूचना उनके परिजनों को मिली. तब निदरेष लोगों की छोड़ने का दबाव बनाने के लिए परिजन और स्थानीय लोग अरगोड़ा थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस ने परिजनों को बताया कि सभी मामले में नामजद आरोपी हैं, इसलिए किसी को थाना से छोड़ा नहीं जा सकता है.
परिजनों का कहना है कि अगर चारों घटना में किसी तरह शामिल होते तो अपने घर में बैठे रहने की बजाय भाग जाते. लेकिन चारों अपने घर में थे. सुरेंद्र कच्छप, विजय साहू और संजय टोप्पो को पुलिस ने घर से बुला कर गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने देर रात राज कच्छप के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की सुबह आठ बजे संतोष साहू को अरगोड़ा चौक पर गोली मारी गयी थी. मामले में संतोष साहू के बयान में राज कच्छप, बुधु कच्छप, सुधीर कच्छप, संजय टोप्पो, विजय साहू, सुधीर तिर्की और सुरेंद्र कच्छप के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement