Advertisement
69 केंद्रों पर जांची जायेंगी मैट्रिक व इंटर की कॉपियां
रांची : राज्य में मैट्रिक इंटरमीडिएट विज्ञान और वाणिज्य की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 24 मार्च से शुरू होगी. मूल्यांकन को लेकर राज्य भर में 69 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के लिए 37 और इंटर के लिए 32 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर कला की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू […]
रांची : राज्य में मैट्रिक इंटरमीडिएट विज्ञान और वाणिज्य की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 24 मार्च से शुरू होगी. मूल्यांकन को लेकर राज्य भर में 69 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के लिए 37 और इंटर के लिए 32 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर कला की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.
21 मार्च को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में सभी केंद्र निदेशकों की बैठक होगी. बैठक में संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी भी भाग लेंगे. केंद्र निदेशक को मूल्यांकन से संबंधित दिशा-निर्देश दिया जायेगा. मूल्यांकन को लेकर रांची में 15 केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के लिए सात और इंटर के लिए आठ केंद्र बनाये गये हैं. इस वर्ष से इंटरमीडिएट विज्ञान के कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. मैट्रिक और इंटर दोनों में स्टेप वाइज मूल्यांकन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड में मैट्रिक व इंटर में सीबीएसइ पाठय़क्रम लागू है. सीबीएसइ पाठय़क्रम के अनुरूप स्टेप वाइज मूल्यांकन का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement