मरम्मत की दिशा में नहीं हो रही है पहल, ग्रामीण नाराज
अनगड़ा : गरमी के शुरू में ही अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है़ जानकारी के अनुसार, अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में 2307 चापानल लगे हैं, जिसमें से करीब 1000 खराब पड़े है. खराब पड़े चापनालों की मरम्मत की दिशा में न पंचायत पहल कर रही है और न ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रुचि ले रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि चापानल मरम्मत का मामला पंचायत एवं पेयजल व स्वच्छता विभाग के टकराव के कारण लंबित है़ चापानलों की मरम्मत को लेकर कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई व पंचायत के मुखिया से संपर्क किया गया, लेकिन चापानल नहीं बना़
जेई राजेश कुमार के अनुसार, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत पंचायतों को ही करनी है़ विभाग ने तीन साल पूर्व चापानल मरम्मत का फंड पंचायतों को दिया था. पंचायतों ने अबतक सरकार को उक्त फंड का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपा है, जिससे पंचायतों को दुबारा आवंटन नहीं दिया जा रहा है़ पंचायतें उक्त फंड का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द जमा कर देंगे, तभी सरकार उन्हें दुबारा आवंटन देगी.
विभाग से हमें न तो संसाधन दिया जा रहा है और न ही हमारे पास मानव बल है़ वहीं पंचायतों के मुखिया कहते हैं कि पैसा खत्म हो गया है़ संसाधन भी नहीं है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से खराब पड़े चापानलों की अविलंब मरम्मत कराने एवं पंचायतों को भेजे गये फंड की जांच कराने की मांग की है़