Advertisement
हाइटेक होंगे सभी वार्ड ऑफिस
जन सुविधा : हर वार्ड में खुलेगा नगर निगम का शाखा कार्यालय रांची : रांची नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए अब लोगों को निगम मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. हर वार्ड में हाइटेक कार्यालय खोले जाने की योजना है. सभी वार्ड कार्यालयों का कंप्यूटराइजेशन किया जायेगा. नागरिकों […]
जन सुविधा : हर वार्ड में खुलेगा नगर निगम का शाखा कार्यालय
रांची : रांची नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए अब लोगों को निगम मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. हर वार्ड में हाइटेक कार्यालय खोले जाने की योजना है. सभी वार्ड कार्यालयों का कंप्यूटराइजेशन किया जायेगा. नागरिकों की शिकायतों का निवारण भी वार्ड कार्यालय में किया जायेगा.
अगर समस्या बड़ी होगी तो उसे वरीय अधिकारियों को अग्रसारित किया जायेगा. वार्ड कार्यालय में लोगों की समस्या सुनने के लिए पार्षदों के बैठने की भी व्यवस्था रहेगी. जिन वार्डो में वार्ड कार्यालय नहीं है उनमें जमीन चिह्न्ति कर वार्ड कार्यालय खोलने की भी योजना है.
कंप्यूटराइजेशन पर चार करोड़ होंगे खर्च
कंप्यूटराइजेशन पर वित्तीय वर्ष 2015-16 में चार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. हर वार्ड कार्यालय को कंप्यूटर नेटवर्क से निगम मुख्यालय से जोड़ा जायेगा. हर वार्ड कार्यालय में दो एक्सपर्ट कर्मचारी भी तैनात किये जायेंगे. आने वाले समय में डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से फाइलों का संरक्षण करने की भी निगम की योजना है.
ऑनलाइन होगा होल्डिंग नंबर
वर्तमान में निगम से भवन का होल्डिंग नंबर लेना काफी जटिल है. इसके लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में पहल कर होल्डिंग को भी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. इसके तहत लोग अब अपने होल्डिंग नंबर का आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं. फिर तय समय के बाद उन्हें कागजातों के साथ निगम आना होगा. वहां सारे कागजातों की जांच के बाद आवेदक को तय शुल्क लेकर होल्डिंग नंबर जारी कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement