Advertisement
25 छात्रों का निलंबन वापस
रिम्स : 35 दिनों बाद एमबीबीएस के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू निलंबन के बाद क्लास करने की अनुमति मिली रांची : रिम्स में तीन फरवरी को छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद प्रबंधन द्वारा निलंबित किये गये 25 छात्रों का निलंबन बुधवार को वापस हो गया. विद्यार्थियों द्वारा बांड भर कर प्रबंधन को […]
रिम्स : 35 दिनों बाद एमबीबीएस के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू
निलंबन के बाद क्लास करने की अनुमति मिली
रांची : रिम्स में तीन फरवरी को छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद प्रबंधन द्वारा निलंबित किये गये 25 छात्रों का निलंबन बुधवार को वापस हो गया. विद्यार्थियों द्वारा बांड भर कर प्रबंधन को उपलब्ध कराने के बाद उनका निलंबन वापस लेने का निर्णय लिया गया. अब इन विद्यार्थियों को कक्षा करने की अनुमति मिल गयी है. गौरतलब है कि तीन फरवरी को मारपीट की घटना के बाद 25 छात्रों को निलंबित कर दिया गया था.
रिम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू: रिम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई बुधवार से शुरू हो गयी. क्लास शुरू होने पर करीब 35 दिन बंद रहा लैर रूम खुला. विद्यार्थी क्लास रूप में सुबह 10 बजे से एकत्र होना शुरू हुए. बेहतर माहौल में शिक्षक भी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए उपस्थित हुए. पहले दिन क्लास में ज्यादा विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं थी. शिक्षकों के अनुसार कक्षा में आधे से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement