रांची: झाविमो हटिया विधानसभा क्षेत्र की घेराबंदी मुहिम में जुट गया है. इसी कड़ी में हटिया सीट से मजबूत दावेदार रहे वीरेंद्र भगत को पार्टी में शामिल कराया गया है. श्री भगत ने भी शुक्रवार को पार्टी मिलन समारोह में अपनी ताकत दिखायी. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष पार्टी की सदस्यता लेने के लिए वह हजारों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यालय पहुंचे. मौके पर पार्टी के महासचिव व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, शकुंतला जायसवाल, राजीव रंजन प्रसाद, सुनील साहू, संतोष कुमार, अजय नाथ शाहदेव, बलकू उरांव सहित कई नेता मौजूद थे.
इस मौके पर स्वागत करते हुए पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि वीरेंद्र भगत के शामिल होने से संगठन मजबूत होगा. राज्य में भय, भूख और भ्रष्टाचार की लड़ाई तेज होगी. विधायक दल के नेता श्री यादव ने कहा कि भीड़ से श्री भगत की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. श्री भगत के साथ आशीष गोप, अमर उरांव, अजय कच्छप, सोमेश्वर गोप, नसीम अंसारी, प्रकाश तिर्की, मुन्ना झा, संजय तिर्की, सोमनाथ उरांव, अशोक ठाकुर, प्यारी उरांव, ज्योति भगत, रीता भगत, परवेज अंसारी आदि ने भी सदस्यता ग्रहण की.
लोहरदगा से उम्मीदवार बना सकती है पार्टी
वीरेंद्र भगत की हटिया विधानसभा में अच्छी पैठ है. वह वर्ष 2005 से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2009 में श्री भगत झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़े और 22 हजार वोट लाये. हटिया विधानसभा उप चुनाव में श्री भगत ने निर्दलीय खड़ा होकर 17 हजार से ज्यादा वोट लाये. श्री भगत के झाविमो में आने से पार्टी चुनावी समीकरण बदल सकती है. सूचना के मुताबिक, श्री भगत को झाविमो लोहरदगा संसदीय सीट से उम्मीदवार बना सकता है. इसके साथ ही उन्हें मांडर विधानसभा चुनाव में उतारने पर भी मंथन किया जा रहा है.