27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….विकास के प्रति दृढ़ संकल्प हैं विधायक : दयाशंकर

धुरकी प्रखंड के खुटिया में सात लाख की लागत से बनने वाले उवि भवन निर्माण का किया शिलान्यासधुरकी (गढ़वा). धुरकी प्रखंड के खुटिया में झारखंड विकास परियोजना परिषद मद से सात लाख रुपये की लागत से बनने वाले उवि भवन का शिलान्यास नौसंमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने नारियल फ ोड़ कर […]

धुरकी प्रखंड के खुटिया में सात लाख की लागत से बनने वाले उवि भवन निर्माण का किया शिलान्यासधुरकी (गढ़वा). धुरकी प्रखंड के खुटिया में झारखंड विकास परियोजना परिषद मद से सात लाख रुपये की लागत से बनने वाले उवि भवन का शिलान्यास नौसंमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने नारियल फ ोड़ कर किया. मौके पर उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भानु प्रताप शाही ने इसे मवि से उवि का दर्जा दिलाया था. आज भवन का शिलान्यास कराया जा रहा है. यहां के छात्र व अभिभावकों का सपना पूरा हुआ. आज भानु भले जेल में हैं, लेकिन विकास की गति कम नहीं हुई है. जनता धैर्य रखे, कुछ ही दिनों में भानु आपके सामने होंगे. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. वहीं जूनियर महमूद ने कहा कि भानु प्रताप शाही विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. जनता का काम विकास की समीक्षा करना है. यदि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हुई, तो संवेदक पर कार्रवाई होगी. मौके पर लक्ष्मण यादव, ईजरायल खान, शशि कमलापुरी, मंगल यादव, संजय जायसवाल, योगेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश यादव व मंच संचालन शशि कमलापुरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें