Advertisement
पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार, टिंबर व्यवसायी से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी
रांची: लालपुर पुलिस ने टिंबर व्यवसायी प्रभु दयाल अग्रवाल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में हिंदपीढ़ी निवासी महताब आलम, सोनू और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी सैयद आमीन शामिल हैं. युवकों के पास से व्यवसायी से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी […]
रांची: लालपुर पुलिस ने टिंबर व्यवसायी प्रभु दयाल अग्रवाल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में हिंदपीढ़ी निवासी महताब आलम, सोनू और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी सैयद आमीन शामिल हैं. युवकों के पास से व्यवसायी से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
सिटी डीएसपी के अनुसार कांटाटोली चौक के पास प्रभु दयाल अग्रवाल का भगवती टिंबर है. उनसे गत पांच मार्च को पहली बार मोबाइल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. बाद में आठ मार्च को फिर से युवकों ने रंगदारी मांगी थी. फोन करनेवाले ने प्रभु दयाल से कहा था: तुम्हारी गाड़ी का नंबर हम जानते हैं. तुम कहां-कहां जाते हो, तुम्हारा बेटा कहां जाता है, इसकी जानकारी है. 20 लाख रुपये नहीं देने पर बेटे का अपहरण कर लिया जायेगा. इस धमकी के बाद व्यवसायी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसके बाद मोबाइल के (आइएमइआइ) नंबर के आधार पर तकनीकी शाखा से पूरी जानकारी हासिल की गयी. वहीं मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया. इसके बाद तीनों युवकों को लालपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
सैयद आमीन ने रची थी साजिश
डीएसपी ने बताया कि सैयद आमीन रिंकू टिंबर में काम करता था. उक्त टिंबर के संचालक और प्रभु दयाल अग्रवाल दोस्त हैं. प्रभु दयाल रिंकू टिंबर के संचालक के पास आया-जाया करते थे. इसी दौरान सैयद आमीन ने प्रभु दयाल के मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर की जानकारी ली. बाद में उसने इसकी जानकारी दोस्त सोनू और महताब को दी. इसके बाद तीनों ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने की साजिश रची. पुलिस के अनुसार तीनों ने व्यवसायी को गत सोमवार की रात रुपये लेकर लालपुर थाना क्षेत्र के एक स्थान पर बुलाया था. वहीं से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में एक क्षेत्रीय दल के नेता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement