35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल ट्रेकिंग सिस्टम लागू होगा

रांची: रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय पद ग्रहण करने के बाद 10 मार्च को विवि मुख्यालय में सुबह आठ बजे से अपने कार्यालय कक्ष में बैठे. इस दरम्यान उन्होंने कई विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक व छात्र संघ के सदस्य से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. बाद में कुलपति ने विवि मुख्यालय अंतर्गत सभी […]

रांची: रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय पद ग्रहण करने के बाद 10 मार्च को विवि मुख्यालय में सुबह आठ बजे से अपने कार्यालय कक्ष में बैठे. इस दरम्यान उन्होंने कई विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक व छात्र संघ के सदस्य से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. बाद में कुलपति ने विवि मुख्यालय अंतर्गत सभी अधिकारियों सहित डीन व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक भी की. बैठक में कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विवि में शीघ्र ही फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जायेगा. विवि के सारे कार्य ऑटोमेशन होंगे. अप्रैल 2015 के प्रथम सप्ताह से नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी.
कुलपति ने अधिकारियों से कहा कि सभी सहयोग करें तो विवि का सकारात्मक विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र व अभिभावक किसी कार्य को लेकर बेवजह विवि का चक्कर नहीं लगाएं. इसके लिए हर विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व कार्यो की मॉनिटरिंग करेंगे. इसी प्रकार शिक्षकों व कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं. उसका समाधान किया जायेगा.
कुलपति ने डीन व विभागाध्यक्ष से आग्रह किया कि वे कैंपस में शैक्षणिक माहौल कायम रखें. कैंपस को स्वच्छ बनाएं. इसका ख्याल रखा जाये कि कॉलेज परिसर भी स्वच्छ रहे. कुलपति ने इस क्रम में मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में भी स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने सभी से समय पर कार्यालय व विभाग आने का आग्रह किया. कुलपति ने कहा कि परीक्षा सहित मूल्यांकन, स्क्रूटनी सिस्टम को दुरुस्त करें. छात्र संघ चुनाव इस वर्ष कराने का लक्ष्य लेते हुए कुलपति ने कहा कि सभी विभाग व कॉलेज इसके लिए तैयार रहें.

शीघ्र ही सभी छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर छात्र संघ चुनाव कराने के लिए एक नियम तय किया जायेगा. कुलपति से मिलने आये वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों से उन्होंने कहा कि उनकी सेवा संपुष्टि के संबंध में शीघ्र ही राज्य सरकार व कुलाधिपति से अनुमति लेकर रास्ता निकाल लिया जायेगा. कुलपति ने सत्र नियमित करने की दिशा में डीन व विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपने विजन व समय से सभी को अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें