27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई अल्पसंख्यक छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति

अल्पसंख्यक आयोग से की शिकायतसंवाददाता, रांचीकई अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मामूली गलती के कारण छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है. इस संबंध में तनवीर अहमद व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर से मुलाकात की व उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए कई चयनित […]

अल्पसंख्यक आयोग से की शिकायतसंवाददाता, रांचीकई अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मामूली गलती के कारण छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है. इस संबंध में तनवीर अहमद व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर से मुलाकात की व उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए कई चयनित विद्यार्थियों को छोटी-छोटी गलतियों के कारण पैसा नहीं दिया जा रहा है. इनमें एकाउंट के साथ आइएफसी कोड नहीं या गलत होने, नाम के हिज्जे में गलती जैसे कारण शामिल हैं. डॉ अख्तर ने इस पर संबंधित अधिकारियों से मिल कर समुचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में नदीम खान, मोहम्मद जाहिद, आयाज अहमद, मो इश्तियाक आलम व एमबीए के कई छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें