15 से राज्य कार्यकारिणी की बैठक वरीय संवाददाता, रांची12 साल के बाद झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को नया राज्य सचिव मिलेगा. वर्तमान राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. श्री मेहता लगातार चार कार्यकाल (तीन साल का एक कार्यकाल) से राज्य भाकपा के सचिव हैं. भाकपा के संविधान के मुताबिक कोई भी कार्यकर्ता लगातार तीन बार से अधिक राज्य सचिव नहीं रह सकता है. विशेष परिस्थिति में एक कार्यकाल (तीन साल) का विस्तार मिल सकता है. श्री मेहता विशेष परिस्थिति का कार्यकाल भी पूरा कर चुके हैं. तीन साल के बाद भाकपा का राज्य सम्मेलन 15 से 17 मार्च तक रांची में होना है. इसमें नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. इसी सम्मेलन में 25 से 29 मार्च तक पुडुचेरी में होनेवाली राष्ट्रीय सम्मेलन के डेलिगेट्स का भी चयन किया जायेगा. राज्य सम्मेलन में 400 प्रतिनिधियों को हिस्सा लेने की उम्मीद है. इसमें हरेक जिले से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. एक महिला विशेष प्रतिनिधि भी बैठक में हिस्सा लेंगी. 72 सदस्यीय कमेटी करेगी राज्य सचिव का चयन भाकपा के राज्य सचिव का चयन अधिकतम 72 सदस्यीय कमेटी करेगी. राज्य सचिव के चयन के बाद राज्य में नयी कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा. बैठक में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पोलित ब्यूरो के अतुल कुमार अंजान, एबी वर्धन व पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार भी हिस्सा लेंगे. बैठक में राजनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे. वर्जन…तीन साल के बाद राज्य कार्यकारिणी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे राज्य के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी. अजय कुमार, सचिव स्वागत समिति
BREAKING NEWS
भाकपा को मिलेगा नया राज्य सचिव
15 से राज्य कार्यकारिणी की बैठक वरीय संवाददाता, रांची12 साल के बाद झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को नया राज्य सचिव मिलेगा. वर्तमान राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. श्री मेहता लगातार चार कार्यकाल (तीन साल का एक कार्यकाल) से राज्य भाकपा के सचिव हैं. भाकपा के संविधान के मुताबिक कोई भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement