35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार-ऑटो में टक्कर, दो लोग घायल

फोटो1 दुर्घटनाग्रस्त कारफोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ऑटोफोटो 3़ इसी जगह पर ऑटो अचानक घुसने से हुई दुर्घटना़ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप मंगलवार को कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो पर सवार बोड़ेया गांव निवासी जुल्फीकार अंसारी (35) व राविया खातून (40) […]

फोटो1 दुर्घटनाग्रस्त कारफोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ऑटोफोटो 3़ इसी जगह पर ऑटो अचानक घुसने से हुई दुर्घटना़ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप मंगलवार को कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो पर सवार बोड़ेया गांव निवासी जुल्फीकार अंसारी (35) व राविया खातून (40) शामिल हैं. दोनों को इरबा स्थित अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार व ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी है. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि कार (जेएच10 एसी-7673) रांची से रामगढ़ की ओर जा रही थी. इसी क्रम में इरबा के समीप अचानक एक ऑटो (जेएच01एएक्स-8557) आ गयी, जिससे दोनों में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें