22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 135 अंक टूट कर एक माह के निचले स्तर पर

एजेंसियां, मुंबईस्थानीय शेयर बाजारांे मंे मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का रुख जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक टूट कर 28,709.87 अंक के एक माह के निचले स्तर पर आ गया. अमेरिका मंे ब्याज दरांे मंे उम्मीद से पहले बढ़ोतरी की संभावना को लेकर बाजार आशंकित है. इससे देश से […]

एजेंसियां, मुंबईस्थानीय शेयर बाजारांे मंे मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का रुख जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक टूट कर 28,709.87 अंक के एक माह के निचले स्तर पर आ गया. अमेरिका मंे ब्याज दरांे मंे उम्मीद से पहले बढ़ोतरी की संभावना को लेकर बाजार आशंकित है. इससे देश से विदेशी पूंजी की निकासी शुरू हो सकती है. ब्रोकरांे ने कहा कि सोमवार को भारी बिकवाली से मंगलवार की कुल धारणा कमजोर थी. अमेरिका के रोजगार के मजबूत आंकड़ांे के बाद ऐसी अटकलें हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल के मध्य तक ब्याज दरांे मंे बढ़ोतरी करेगा, जो अभी करीब शून्य के स्तर पर हैं. इसके अलावा, इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन (आइआइपी) व मुद्रास्फीति के आंकड़ांे के पहले कुछ निवेशकांे ने बाजार से दूरी बनायी.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 28,924.06 अंक पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 28,584.49 अंक के निचले स्तर तक गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 28,949.11 अंक भी छुआ. अंत मंे यह 134.91 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 28,709.87 अंक पर बंद हुआ. यह 11 फरवरी के बाद इसका सबसे निचला स्तर है. सोमवार को सेंसेक्स 604.17 अंक या 2.05 प्रतिशत टूटा था. कारोबार के अंतिम घंटे मंे निचले स्तर पर कुछ लिवाली से सेंसेक्स की गिरावट सीमित रही. नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी भी 44.70 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान से 8,712.05 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 8,677.35 अंक तक आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें